साप्ताहिक समीक्षा बैठक , जिला कलक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में प्याऊ व पक्षियों के लिए...
बाप न्यूज / फलौदी | जिला कलक्टर एच.एल अटल की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित की गईं। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार कार्यों व योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कार्यालयों व ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में आमजन के लिए प्याऊ तथा पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के निर्देश दिए।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों
की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता को अवैध पेयजल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई में
प्रगति लाने तथा ब्लॉक वार पेयजल मांग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला
कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति से संबंधित
समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए तथा इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं
हो। उन्होंने पेयजल टैंकरों पर जीपीएस लगाने तथा जिला स्तर से पेयजल टैंकरों की प्रभावी
निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण
विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के फील्ड कार्यों में
लगे श्रमिकों के लिए शीतल पेय, छाछ व नींबू पानी का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए। साथ ही दोपहर 11 बजे से 3 बजे की समयावधि में श्रमिकों से कार्य नहीं करवाने तथा
उनके लिए छाया का प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों
की समीक्षा करते हुए जिले में लू तापघात के मरीजों की स्थिति से प्रतिदिन अवगत करवाने
तथा स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने ओपीडी,आईपीडी,आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड सहित विभागीय कार्यों की
समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता को अनावश्यक विद्युत
कटौती नहीं करने तथा लंबित विद्युत कनेक्शनों को जारी करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर
ने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए भी अधिकारियों को समय पर प्रकरणों
का निस्तारण करने के लिए कहा। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जेवीवीएनएल,
सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों
के अधिकारी उपस्थित रहें।