बाप न्यूज/रमन दर्जी | बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को फलोदी विधानसभा प्रभारी रूपचंद सोनी एवं वरिष्ठ...
बाप न्यूज/रमन दर्जी | बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को फलोदी विधानसभा प्रभारी रूपचंद सोनी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश चंद्र छंगाणी के सानिध्य में एवं बीसीसी अध्यक्ष केशुराम मेघवाल की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले
में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राजनीति के प्रतिशोध से प्रेरित करवाई है। संवैधानिक
संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ केंद्र सरकार के इशारे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया
गांधी एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर
कर चार्जशीट दाखिल की गई है।
केंद्र सरकार की तुच्छ राजनीति से प्रेरित
और मनगढ़त कार्रवाई के खिलाफ अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराते हैं। यह कार्रवाई न केवल
लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा के खिलाफ है। बल्कि आवाज को दबाने
और लोकतंत्र को कमजोर करने की स्पष्ट साजिश भी है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा पंचायतीराज
में पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन, नवसृजन एवं नवीन राजस्व गांव को बनाने में मनमर्जी तथा
जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी
अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पीसीसी सदस्य मौलवी रहमतुल्ला कासमी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
कुम्भ सिंह पातावत, बाप नगर पालिका डिप्टी चेयरमैन गोपाल भट्टड़, जिला महासचिव जगदीश
पालीवाल, कानाराम मेघवाल बाप, बीसीसी अध्यक्ष फलोदी इलमदीन मेहर, पुखराज पालीवाल, देवाराम सियाग, मनोज पुरोहित,
अलादीन शेखासर, रामचंद्र पंवार, नंदकिशोर तंवर, मेहबूब कलर, ओमप्रकाश खत्री, हीरालाल
सांभरिया आदि उपस्थित रहे।