Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ऑयल इंडिया कंपनी में बेशकीमती सामान चोरी मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

नोख पुलिस ने किया तीनो आरोपियो को गिरफ्तार, चोरो ने चोरी का माल गुजरात में जाकर बेचा, बड़ा नेटवर्क होने का अंदेशा, पूछताछ जारी बाप न्यूज/रम...


नोख पुलिस ने किया तीनो आरोपियो को गिरफ्तार, चोरो ने चोरी का माल गुजरात में जाकर बेचा, बड़ा नेटवर्क होने का अंदेशा, पूछताछ जारी

बाप न्यूज/रमन दर्जी | फलोदी जिले की नोख थाना पुलिस टीम ने ऑयल इण्डिया की अल्फा जीयों सर्वे कम्पनी में सीएक्स, केबल व बैटरियां, जीयो फोन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

रघुनाथराम निदेशक ऑयल इंडिया फिल्ड प्रालि. ने नोख थाने में 19 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कम्पनी एच.आर. ऑयल फिल्ड एंव अल्फा जिओ द्वारा सर्वे का कार्य चल रहा है। फिल्ड क्षेत्र से उनकी कम्पनी का कीमती सामान बैटरी, बग-07, केबल 30 किसी अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया है। जिससे उन्हे लाखांे रुपये का नुकसान हुआ है।

जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन खुलासा’ का अनुसरण करते हुए एएसपी ब्रजराजसिंह चारण, वृताधिकारी वृत फलोदी अचलसिंह देवडा के सुपरविजन में नोख थानाधिकारी शारदा के नेतृत्व मे टीम गठित कर चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिये। नोख थानाधिकारी शारदा मय टीम द्वारा तकनीकी डाटा एकत्रित कर कम्पनी में काम करने वाले लेबर से पूछताछ की गई तो ठाकराराम पुत्र दुर्गाराम जाति देवासी निवासी देशान्तरी नाडी नयानगर पुलिस थाना आरजीटी जिला बाड़मेर, ओमप्रकाश पुत्र लाडूराम जाति विश्नोई निवासी कांधी की ढाणी पुलिस थाना गुढा मालानी जिला बाड़मेर तथा देवाराम पुत्र सिदाराम जाति जाट निवासी देशान्तरी नाडी नयानगर पुलिस थाना आरजीटी जिला बाड़मेर ने ऑयल इण्डिया की अल्का जीयो सर्वे कम्पनी में खेतो में क्रूड ऑयल सर्वे के लिए बिछाये गये डाटा उपकरण (सीएक्स), केबल व बैटरियां चोरी करने की वारदात स्वीकार कर ली। जिस पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनो आरोपियो को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है। उक्त चोरो से माल बरामदगी व कम्पनियों में चोरी की अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है।

तीनों आरोपी कम्पनी में लेबर के तौर पर काम करते थे। आरोपियो ने रात के समय में कम्पनी के डाटा उपकरण, केबल बैटरियां आदि चोरी कर गुजरात में ले जाकर बेचना स्वीकार किया है। तीनों आरोपी के सम्पर्क अन्य जिलों व गुजरात तक है। इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपीगणों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। कार्यवाही टीम में नोख थानाधिकारी शारदा, हैड कांस्टेबल बुधाराम, कास्टेबल हनुमानराम, चन्द्रभान (विशेष भूमिका), भरमलराम, श्रवण, कैलाश, रामकुमार, भागीरथ, हेमंतसिंह तथा कांस्टेबल भगवानाराम साईबर सैल (विशेष तकनीकी सहयोग) फलोदी की भुमिका रही।