बाप न्यूज/रमन दर्जी | राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्राम पंचायत पुनर्गठन के तहत ग्राम पंचायत बावडी बरसिंगा को प्रस्तावित किया गया है। ग...
बाप न्यूज/रमन दर्जी | राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्राम
पंचायत पुनर्गठन के तहत ग्राम पंचायत बावडी बरसिंगा को प्रस्तावित किया गया है। गाडना
गांव के ग्रामीणो ने भी प्रस्तावित ग्राम पंचायत बावड़ी बरसिंगा में शामिल करने की मांग
की है। इसको लेकर यंहा गुरूवार को उपखंड अधिकारी को ग्रामीणो नने ज्ञापन भी दिया है।
ग्रामीणाे ने ज्ञापन में लिखा कि उनके राजस्व गांव गाडना को प्रस्तावित ग्राम पंचायत
बावड़ी बरसिंगा में शामिल गया गया है। जिसकी गाडना गांव वालो को कोई आपत्ति नहीं है।
क्योंकि गाडना वर्तमान ग्राम पंचायत बडीसिड्ड से करीब 9 किमी दूर है, लेकिन प्रस्तावित
ग्राम पंचायत बावड़ी बरसिंगा से केवल 2 किमी ही दूर है। आवागन के लिए भी सीधा रास्ता
है। उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या नही है। ग्रामीणो ने बताया कि उनको मूलभूत जो अावश्यकता
है, वह गाडना से भी मिल सकती है। ज्ञापन सौंपते समय मनीराम लोहिया, लालचंद लोहिया,
उत्तमा राम, मूलाराम, जोधदान चारण, नारायण राम, भवर राम, खेताराम, शिवलाल, हरु राम,
भोमाराम आदि मौजूद रहे।