Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सोलर प्लांट में घुसकर मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त एक क्रेटा, एक थार व लाठी, सरिया जब्त बाप न्यूज/रमन दर्जी |  बाप थाना क्षेत्र में सरहद दुर्जनी में रात्रि के समय एक सौर ...


घटना में प्रयुक्त एक क्रेटा, एक थार व लाठी, सरिया जब्त

बाप न्यूज/रमन दर्जीबाप थाना क्षेत्र में सरहद दुर्जनी में रात्रि के समय एक सौर उर्जा प्लांट में घुसकर मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों को बाप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक क्रेटा, एक थार गाड़ी सहित मारपीट में प्रयुक्त एक लाठी व सरिया भी जब्त किये है।

खेतूसर निवासी राजूसिंह राजपूत ने 16 अप्रैल को बाप थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि दुर्जनी में स्थापित एमएसएल सोलर कम्पनी में 16 अप्रैल 12 बजे के आसपास उसका भाई भंवरसिंह सिक्युरिटी गार्ड की डयूटी पर था। उस समय तीन गाड़ियों में सवार होकर कमलसिंह पुत्र नारायणसिंह व राजवीरसिंह पुत्र अभयसिंह निवासी चांदसमा वगैरा कुल 8-9 लोग वंहा आये। जिन्होंने कम्पनी में घुसकर उसके भाई के साथ लाठियों व सरियों से मारपीट की। मारपीट मंे उसके भाई के चोटे आई।

जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना ने बताया कि सोलर प्लांट में घुस कर मारपीट करने वालो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी बृजराज सिंह व वृताधिकारी वृत फलोदी अचलसिंह देवडा के सुपरविजन में बाप थानाधिकारी अचलाराम मय टीम द्वारा कमलसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी खेतूसर, रविन्द्र उर्फ राजविर सिंह पुत्र अभयसिंह राजपूत निवासी लालपुरा चांदसमा पुलिस थाना देचू तथा नारायणसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत निवासी खेतूसर को गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियो ने आपसी ठेके का विवाद के कारण मारपीट करना बताया है। आरोपियो द्वारा घटना में प्रयुक्त एक थार जीप, एक क्रेटा जब्त की है। मारपीट में उपयोग में ली गई लाठियां व सरिया जब्त किये है।

-------------------------------