आरोपियाें से चोरी की पांच मोटरसाईकिलें बरामद बाप न्यूज/रमन दर्जी | महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान...
बाप न्यूज/रमन दर्जी | महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान ‘ऑपरेशन खुलासा’ के तहत फलोदी पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ दो शातिर मोटरसाईकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 5 मोटरसाईकिलें बरामद की है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया
कि सम्पति संबंधित अपराधों के विरूद्व महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा
विषेश अभियान ‘ऑपरेशन खुलासा’ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 20 अप्रैल की रात्रि
को हैड कांस्टेबल खुमाणाराम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सूचनाआंे के माध्यम से प्राप्त
सूचना पर एका चौराहा से पहले नहर के पास रेल्वे फाटक के पास झाडियों में मोटरसाईकिलो
के पास बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब किया। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को नाम
पता व मोटरसाईकिलों के कागजात के बारे में पुछा तो संतोषजनक कोई जवाब नहीं दे पाए।
युवको ने अपना नाम मांगीलाल पुत्र रेशमाराम विश्नोई निवासी जैसला थाना भोजासर तथा सांवरलाल
पुत्र देवीचंद जाति विश्नोई मिंयाकोर थाना चाखू होना बताया। पुलिस ने दोनों संदिग्ध
युवको के कब्जे से कुल 5 मोटरसाईकिल धारा 106 बी.एन.एस.एस. के तहत जब्त की गई है। दोनों
को को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दोनो युवको को उपखण्ड न्यायालय फलोदी के
समक्ष पेश कर प्रकरण संख्या 131/2025 धारा 303(2) बीएनएस पुलिस थाना फलोदी में गिरफ्तार
किया गया है। पुलिस टीम दोनो आरोपियो से चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातों के संबंध में
गहनता से पूछताछ कर रही है। एसपी अवाना ने बताया कि आरोपी अत्यंत शातिर बदमाश प्रवृति
के चोर है। जिनसे चोरी/नकबजनी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
कार्यवाटी टीम में उप निरीक्षक दलपतसिंह,
एएसआई पदमाराम, बाबूराम, हैडकांस्टेबल खुमाणाराम(विशेष
भूमिका), प्रदीपसिंह(विशेष भूमिका), कमलेश, कमलकिशोर, संदीप, दिनेशराम, मदनलाल शामिल
रहे।
बरामद मोटरसाईकिलों का विवरण-
01 हीरो एचएफ डीलक्स बरंग काला जिसके चेसिस नंबर MBLHAW027K4M05286 इंजन नंबर HA11ENK4M26515
2. हीरो सुपर स्पलेंडर बरंग काला सफेद पटटी चेसिस नंबर MBLJA05EMG9G16878 इंजन नंबर JA05ECG9G46797
3. हीरो स्पप्लेण्डर प्लस बरंग काला लाल पटटी चेसिस नंबर MBLHAW083K4K01993 इंजन नंबर HA10AHK4K00564
4. हीरों होंडा एचएफ डीलक्स बरंग काला हल्की आसमानी पटटी चेसिस नंबर MBLHA11EE89C11274 इंजन नंबर HA11EA9C23762
5. हीरो एचएफ डीलक्स बरंग काला लाल पटटी MBLHA11AKE4J00348 इंजन नंबर HA11EJE4J09871