ओ मप्रकाश के घर पहुंचा उजाला, जिला प्रशासन की तत्परता से मिला तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रभावी सचिव व जिला कलक्टर के निर्देश पर तत्काल हुआ विद...
ओमप्रकाश के घर पहुंचा उजाला, जिला प्रशासन की तत्परता से मिला तत्काल विद्युत कनेक्शन
प्रभावी सचिव व जिला कलक्टर के निर्देश पर तत्काल हुआ विद्युत कनैक्शन
बाप न्यूज/फलौदी | राज्य सरकार की जनसुनवाई कार्यक्रम से आदर्श नगर फलौदी निवासी ओमप्रकाश के घर गुरुवार को उजाला पहुंचा। पंचायत समिति फलौदी में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्रभारी सचिव मेघराज सिंह रत्नू व जिला कलक्टर एच.एल अटल आमजन की परिवेदनाओं को सुनते हुए निस्तारित कर रहे थे। इस दौरान ओमप्रकाश ने प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर को अपनी परिवेदना बताते हुए कहा कि 2023 में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया परन्तु आज दिनांक तक विद्युत कनैक्शन नहीं हुआ।
जिस पर सुनवाई करते हुए उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्युत कनैक्शन लगाने के निर्देश दिए। इस पर कार्रवाई करते हुए त्वरित फरियादी के घर विद्युत कनैक्शन किया गया। फरियादी ओमप्रकाश ने त्वरित कार्रवाई के लिए राज्य सरकार की जनसुनवाई व्यवस्था,प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लापरवाही बरतने वाले जेईएन को दिया 17 सीसी नोटिस
लंबे समय से विद्युत कनैक्शन में लापरवाही बरतने व राजकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने वाले जेईएन फलौदी को 17 सीसी नोटिस जारी किया गया।