जल परिवहन को लेकर बाप व घंटियाली पंचायत समिति की हुई संयुक्त बैठक, समीक्षा बैठक में एसडीएम पिंडेल ने कहा कि अंतिम छोर के गांव ढाणियों में बै...
जल परिवहन को लेकर बाप व घंटियाली पंचायत समिति की हुई संयुक्त बैठक, समीक्षा बैठक में एसडीएम पिंडेल ने कहा कि अंतिम छोर के गांव ढाणियों में बैठे व्यक्ति तक पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता
बाप न्यूज / रमन दर्जी
उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति बाप व घंटियाली
में पेयजल परियोजनाओ से जुड़े अंतिम छोर के गंाव ढाणियो में जलदाय विभाग द्वारा जलापूर्ति
पर्याप्त न होने, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल परिवहन करने, नहरबंदी के दौरान पेयजल की समस्या
तथा जीएलआर में पानी की उपलब्धता सहित अन्य पेयजल समस्याओ के समाधान को लेकर बुधवार
को सुबह साढ़े दस बजे पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता
में दो पंचायत समितियो की संयुक्त बैठक हुई। जनप्रतिनिधियो ने क्षेत्र में व्याप्त
पेयजल संकट को लेकर कहा कि बार बार शिकायत करने यहां तक जन सुनवाई में भी परिवाद दर्ज
करवाने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अब गर्मियो में हालात भयावह
होंगे।
जिला परिषद सदस्य रेशमाराम ने कहा कि ग्राम
पंचायत कृष्ण नगर कलां के राजस्व गांव कौशलनगर में उदाणियो की ढाणी में करीब एक साल
पहले खोदा गया नलकुप खुदने के बाद 3 माह में ही बंद हो गया। उक्त नलकुप की 2 साल गारंटी
में है। नलकुप बंद होेने से उसके आसपास के 30 घरो में पेयजल संकट गहराया हुआ है।
300 से ज्यादा पशु भी मारे पानी के भटक रहे है। पानी के अभाव में पशु मर रहे है। अब
तक वंहा 5 – 6 पशु मर चुके है। मामला गंभीर है। बावजूद इसके बार बार शिकायत करने पर
भी संबधित विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है।
साेढादड़ा ग्राम पंचायत सरपंच कहा कि मंडोर-
सोढादड़ा- कानसिंह की सिड्ड-कलराबा- मालमसिंह की सिड्ड जलप्रदाय योजना की मुख्य पाइप
लाइन में मनचीतिया से कानसिंह की सिड्ड के बीच अवैध कनेक्शन हो रखे है। बड़े स्तर पर
अवैध कनेक्शन की वजह से पानी कानसिंह की सिड्ड से आगे नहीं जा रहा। बडीसिड्ड में पानी
को अवैध रूप से स्टोर करके सोलर कंपनियो में जा रहा है। कल्याण सिंह की सिड्ड सरपंच
केशुराम मेघवाल ने भी कहा कि अवैध जल कनेक्शनो की वजह से पानी बीच में ही चोरी हो रहा
है। उपखंड अधिकारी पिंडेल ने जलदाय विभाग के अधिकारियो से तीन दिन में अवैध कनेक्शन
काटने को कहा।
सोढादड़ा में 2 साल से ट्यूवबैल बंद पड़ा
है। वंहा कार्यरत कर्मचारी बराबर वेतन भी उठा रहा है, लेकिन 25 सौ की आबादी का गांव
प्यासा है। पशुधन भी बेहाल है। कल्याणसिंह की सिड्ड सरपंच मेघवाल ने बताया कि अम्बेडकर
नगर में डेढ़ साल से पानी सप्लाई का बुस्टर नही है। मेहरामनगर सरपंच पांचाराम ने कहा
कि जाम्बा से सारणपुरा की पाइप लाइन में 6 माह से बंद जल सप्लाई बंद है। पानी नहीं
आ रहा है। सरपंच ने टैकरो की व्यवस्था करवाने की मांग रखी।
जल परिवहन के टैंकरो की करे मॉनिटिरंग
बैठक में बाप व घंटियाली पंचायत समिति क्षेत्र में पानी के टेंकरों की ग्राम पंचायत वार सूचना तथा ब्लॉक स्तरीय कमेटी द्वारा नहरबंदी के दौरान पाक्षिक बैठक एवं समुचित रूप से मॉनिटरिंग कर उपखंड अधिकारी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तरीय कमेटी में संबंधित जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता, हल्का पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीट कांस्टेबल सम्मिलित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में ग्रामवार चिन्हित किये स्थानों पर टेंकर डालते समय ग्राम के दो व्यक्तियों, पटवारी अथवा ग्राम विकास अधिकारी की जानकारी में लाने के साथ फोटो ग्रुप में शेयर करे।बैठक में बाप तहसीलदार अनोपाराम, घंटियाली तहसीलदार सुनिल कुमार, बाप विकास अधिकारी कैलाशराम पंचारिया, घंटियाली विकास अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक अभियंता जलदाय विभाग राम निवास विश्नेाई, हनुमान राम विश्नोई सरपंच खिदरत, जीवणराम सरपंच खीरवा सहित बाप व घंटियाली के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।