Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राम पंचायत लालपुरा में रात्रि चौपाल के जरिए ग्रामीणों को मिली राहत

प्र भारी सचिव व जिला कलक्टर ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश  बाप न्यूज/फलौदी | प्रभारी सचिव मेघराज सिंह रत्नू व जिला कलक्ट...


प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश 

बाप न्यूज/फलौदी | प्रभारी सचिव मेघराज सिंह रत्नू व जिला कलक्टर एच.एल अटल ने देचू उपखंड की ग्राम पंचायत लालपुरा में रात्रि चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। 

चौपाल में पेयजल के लिए टैंकर लगवाने, पाइपलाइन दुरुस्त करवाने, हाइटेंशन लाइन का उचित मुआवजा दिलवाने,विद्युत पोल सही करवाने, सड़क डामरीकरण व मरम्मत कार्य करवाने, रास्ता दिलवाने, नामांतरण निरस्त करवाने,घरेलू कनैक्शन करवाने,रोड लाइट लगवाने सहित विभिन्न विषयों से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए। जिनकी सुनवाई करते हुए प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मौके पर जानकारी लेते हुए प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा।

पेयजल से संबंधित समस्याओं के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया गया कि गांव में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की जाएं और डीएम कंटीजेंसी प्लान में शामिल करते हुए पाइपलाइन मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा रोड़ लाइट लगवाने के निवेदन पर प्रभारी सचिव ने विकास अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य स्थान पर लाइट प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सड़क डामरीकरण व मरम्मत कार्य के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दुरुस्तीकरण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बढ़ते तापमान व तापघात से बचाव के संबंध में जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए नियमित अंतराल पर पानी पीने तथा अनावश्यक तेज धूप में बाहर नहीं निकलने की अपील की। चौपाल में उपखंड अधिकारी अमृता खंडेलवाल, उप पुलिस अधीक्षक संग्राम सिंह भाटी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय व उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।