मरूधर हॉस्पीटल में महिला के बच्चेदानी का हुआ सफल ऑपरेशन बाप न्यूज/रमन दर्जी | बाप कस्बे में स्थित मरूधर हॉस्पीटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में...
मरूधर हॉस्पीटल में महिला के बच्चेदानी का हुआ सफल ऑपरेशन
बाप न्यूज/रमन दर्जी | बाप कस्बे में स्थित मरूधर हॉस्पीटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में चिकित्सको की टीम ने एक महिला के बच्चेदानी का सफल आॅपरेशन कर साढ़े तीन किलो की गांठ निकाली है। ऑपरेशन करीब ढाई घंटे चला। महिला फिलहाल चिकित्सको की निगरानी में है। उसे बुधवार को अस्पताल से छुटी मिल जाएगी।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभाकर डी चांदने ने बताया कि गुड्डी देवी करीब 10 दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल आई थी। गुड्डी देवी ने बताया कि उसके पेट में लंबे अरसे से दर्द रहता है। कई निजी अस्पतालों में इलाज करवाया, लेकिन आराम नहीं आया। डॉ. प्रभाकर ने सोनोग्राफी की जिसमे उसके बच्चेदानी में बड़ी गांठ बताई गई। अन्य सभी जांचे करवाकर मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉक्टर के समझाने के बाद मरीज और उसके परिजन तुरंत ऑपरेशन के लिये सहमत हो गये। 5 अप्रैल को गुड्डी देवी को भर्ती किया गया व शाम को करीब ढाई घंटे तक सफल ऑपरेशन कर रसोली (गांठ) निकाली गई। ऑपरेशन के दौरान मरुधर होस्पिटल टीम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभाकर डी चांदने, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. हीरालाल सोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सोढा (ओटी इंचार्ज) स्टाफ नर्स सुनीता कुमावत, रवि नायक, ओटी असिस्टेंट मनीष विश्नोई मौजूद रहे।