Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आख़िरी कड़ी मेहनत रंग लाई, सुरेश सुथार का केंद्रीय स्तरीय तीन भर्ती में हुआ चयन

बाप न्यूज |  बाप निवासी सुरेश सुथार पुत्र खुशालचंद्र सुथार का केंद्र स्तर के तीन भर्तियों में एक साथ चयन हुआ। सुरेश सुथार पिछले कई वर्षों के...

बाप न्यूज बाप निवासी सुरेश सुथार पुत्र खुशालचंद्र सुथार का केंद्र स्तर के तीन भर्तियों में एक साथ चयन हुआ। सुरेश सुथार पिछले कई वर्षों के केंद्र स्तर की भर्ती की तैयारी कर रहे है।

ज्ञात रहे 2019 में सुरेश का वाराणसी में एनडीए भर्ती में साक्षात्कार क्लियर कर चुके है। उसके बाद 2021 में वायुसेना एक्स ग्रुप में फाइनल चयन हो गया था, लेकिन किन्ही कारण से भर्ती रद्द कर दी गई थी। उसके बाद सुरेश का हौसला कुछ कम हुआ, लेकिन लगातार अपनो के प्रेरणा व हिम्मत से सुरेश ने पुनः अपने लक्ष्य की और जमकर प्रयास किया। कस्बे में स्थित लाइब्रेरी में लगातार अध्ययन के साथ स्कूल में शिक्षण कार्य करवाया और अथाह मेहनत के बदौलत एक साथ तीन भर्ती में चयन हुआ। अस्सिटेंट सक्शन ऑफिसर (सीएसएस), एसएससी मल्टी टास्किंग सर्विस और रेलवे में एसआई के पद पर चयन हुआ। सुरेश ने उच्च माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) में 95 प्रतिशत शानदार अंक प्राप्त किये थे। सुरेश ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता, परिवार, स्कूल व समाज के प्रेरणा देने वालो को दिया है। सुरेश की इस खुशी पर श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के एडवोकेट भंवरलाल सुथार, भोमराज सुथार, हीरालाल सुथार, कैलाश सुथार, दुर्गाराम, किशनलाल, भंवरलाल, जसराज, विनोद, मुकेश, मदन सहित सुथार समाज बाप ने सुरेश के परिवार को बधाई दी।