Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गुलाल लगा दी सीमा प्रहरियो को होली की शुभकामनाएं

बाप न्यूज |  भारत पाक पश्चिम सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सीमाजन कल्याण समिति जिला फलोदी की टीम ने होली गुरूवार को  रंगोत्...


बाप न्यूज भारत पाक पश्चिम सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सीमाजन कल्याण समिति जिला फलोदी की टीम ने होली गुरूवार को  रंगोत्सव पर्व होली मनाया। जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ने बताया कि टीम ने भारत पाक पश्चिम सीमा पर तैनात कलाधर, मोहन, आर के टिब्बा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के गुलाल लगाकर उनके साथ रंगो का त्यौहार होली मनाया। होली की शुभकामनाएं देते हुए खत्री ने कहा कि रक्षा बंधन, दीपावली व होली पर्व पर समिति के कार्यकर्ता जवानों के बीच पहुंचते हैं, ताकि जवानों का मनोबल बढ़े। उन्हें घर से दूर घर जैसा माहौल मिले। बीएसएफ अधिकारी रमेश कुमार ने सीमाजन कल्याण समिति का आभार प्रकट किया तथा कहा कि समय समय पर सिविलियन लोग आपस में भाईचारा प्रकट करने पहुंचते है, हमें बहुत अच्छा लगता हैं। मोहन बीओपीके सीआई रायचंद चौधरी ने कहा कि अलग अलग प्रदेशों के जवान ऐसी टोली को त्योहारों पर अपने बीच पा कर बहुत खुश होते हैं। उनका मन आपके आत्मीयता से भर गया है। दोलाराम  सारण, राकेश बाबू, सुरेश, सनल कुमार, तारादेवी, खुशबू, अर्चना विकास, रवि कुमार,गुरुदेव सिंह, कृष्णकुमार, दूबे साब आदि उपस्थित रहे। समिति की टोली में एडवोकेट मदन शर्मा, घनश्याम टेलर, मुरली धर, ओम राठी, अखेराज आदि शामिल थे।