बाप न्यूज | बाप सब डिविजन में डिस्कॉम का बकाया वसूली अभियान जारी है। मार्च महिने में रिकवरी का काम लगातार किया जा रहा है। बकाया बिजली के...
बाप न्यूज | बाप सब डिविजन में डिस्कॉम का बकाया वसूली
अभियान जारी है। मार्च महिने में रिकवरी का काम लगातार किया जा रहा है। बकाया बिजली
के बिल नहीं भरने वालो के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे है। सहायक अभियंता सुनील बिश्नोई
व कनिष्ठ अभियंता भड़ला आदुराम मण्डा की टीम ने बुधवार को बकाया वसूली अभियान के तहत
बिल जमा नहीं करवाने पर 10 ट्रांसफार्मर हटाए तथा 20 कनेक्शन विच्छेद किए गए। टीम में
कनिष्ठ अभियंता मांगीलाल बिश्नोई, रोहिताश विश्नोई सहित अनीश खान, कुलदीप कुमार, अनिल
शर्मा, पुनाराम विश्नोई, कैलाश विश्नोई, एफआरटी के गोपाल विश्नोई भी साथ रहे। वसूली
अभियान में जोधपुर विजिलेंस टीम व स्थानीय थाने की टीम का भी सहयोग रहा। सहायक अभियंता सुनील विश्नोई ने बताया
कि वसूली अभियान आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगा। विश्नोई ने सभी उपभोक्ताओं
से ने बकाया बिल को जल्द से जल्द ऑनलाइन, ई मित्र या नजदीकी बिजली घर पर में जमा करवाने
की अपील की है। ताकि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही संपूर्ण सुविधाओं का लाभ मिल सके।
राज्य सरकार कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिवर्ष 12 हजार का किसान मित्र अनुदान व घरेलू उपभोक्ताओं
को 100 यूनिट की प्रति माह छूट निरंतर मिलती रहे।