Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बजट में बाप को मिला ट्रोमा सेंटर

बाप न्यूज | राज्य सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए आम बजट में बाप को ट्राेमा सेंटर की सौगात मिली है। हाइवे पर स्थित बाप कस्बे में ट्रोमा से...

बाप न्यूज | राज्य सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए आम बजट में बाप को ट्राेमा सेंटर की सौगात मिली है। हाइवे पर स्थित बाप कस्बे में ट्रोमा सेंटर खुल जाने से आपात स्थिति में आने वाले मरीजो को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
बाप में ट्रोमा सेंटर व उप जिला अस्पताल की मांग जनप्रतिनिधियो व लोगो द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। जागरूक युवाओ ने इसको लेकर पिछले महिने पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया था। इसके अलावा बीकमपुर से वाया मंडाल चारणान, गड़ियाला, गिराजसर, नगरासर, सेवड़ा होते हुए मनचीतिया बाप तक सड़क निर्माण के लिए 61 करोड़ 80 लाख, खिदरत वितरिका नहर के पुनरुद्धार का कार्य लागत के लिए 35 करोड़, इंदिरा गांधी नहर परियोजना द्वितीय चरण की गुरु जंभेश्वर लिफ्ट नहर के शेष रहे क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा विकसित करने का कार्य लागत 35 करोड़ की बजट घोषणा की गई। बाप में ट्रोमा सेंटर खुलने से पूर्व मंडल बाप अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल व हरी माडपुरा, भाजपा मंडल बाप अध्यक्ष संजय कानासर, भाजयुमो मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, नगर पालिका अध्यक्षा लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने खुशी जताते हुए विधायक का आभार जताया। बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया भी सामने आई। पूर्व मंडल अध्यक्ष हरी माडपुरा ने कहा कि बीजेपी सरकार का यह ऐतिहासिक व सराहनीय बजट है। प्रत्येक तबके का ध्यान रखा गया है। पालीवाल समाज बाप अध्यक्ष प्रेम पालीवाल ने कहा कि बजट में बेहतर तो यह रहता कि ग्रामीणो की सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मांग पूरी करते तो बड़ा तोहफा होता। ट्रोमा सेंटर मिलने से भी मरीजो को राहत मिलेगी। बाप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केशुराम मेघवाल ने बजट को लेकर कहा कि बजट आमजन की आशाओ के विपरित है। महिलाएं व युवाओ को भी रोजगार को लेकर इस बजट में निराशा ही मिली।