बाप न्यूज | प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर बाप कस्बे से से गए श्रद्धालुओं के वापिस बाप पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका पुष्पमाल...
बाप न्यूज | प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान
कर बाप कस्बे से से गए श्रद्धालुओं के वापिस बाप पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका
पुष्पमाला से स्वागत किया। यात्रियों ने बताया
कि 144 साल बाद बने शुभ संयोग में महाकुंभ स्नान करने जाना सौभाग्य की बात है। आस्था
के सबसे बड़े आयोजन में भाग लेकर सभी ने सकुशल यात्रा संपन्न की। कस्बा निवासी जगदीश
पालीवाल, आेमप्रकाश पालीवाल, मुरलीधर, भगवान सिंह राजपुरोहित, भंवरलाल, अंकित चांडक,
दिनेश कुमार, फलोदी जिला प्रचारक रामनारायण, दलपत सिंह, गंगासिंह बड़ीसिड्ड, कंवराज,
छोटमल प्रजापत तथा रेखचंद फौजी आदि 14 सदस्यो के दल ने 9 दिन की यात्रा में महाकुंभ
के अलावा मथुरा, उज्जैन, गोकुल, अयोध्या, खाटू श्याम, वृंदावन आदि धार्मिक स्थल भी
गए। इस पर ऋषि पालीवाल, कन्हैया पालीवाल, मनोज, लक्ष्मीनारायण, हरीश, ओमप्रकाश, लक्ष्मण,
श्रीगोपाल चांडक सहित विद्या मंदिर के समस्त स्टाफ आदि ने यात्रा करके आए तीर्थ यात्रियो
का माला पहना कर स्वागत किया।