Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दो दिवसीय कार्यशाला में किशोरो ने सीखे लेखन कला के टिप्स

बाप न्यूज : रमन दर्जी |   सौर्य कंपनी ऑफ़ राजस्थान लिमिटेड के सहयोग से दूसरा दशक द्वारा संचालित पुस्तकालय कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय किशोर ...

बाप न्यूज : रमन दर्जी |  सौर्य कंपनी ऑफ़ राजस्थान लिमिटेड के सहयोग से दूसरा दशक द्वारा संचालित पुस्तकालय कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय किशोर लेखन क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन बाप में स्थित दूसरा दशक प्रशिक्षण स्थल में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य किशोरों के लेखन कौशल को बढ़ावा देना और उन्हें रचनात्मकता की दिशा में प्रोत्साहित करना था, ताकि वे अपने विचारों को प्रभावी और सृजनात्मक रूप से व्यक्त कर सकें। कार्यशाला में कुल 10 स्कूलों के 28 किशोरों ने भाग लिया, जिन्होंने लेखन के विभिन्न पहलुओं को सीखा और अपने लेखन को सुधारने के लिए प्रेरित हुए। 


संदर्भ व्यक्ति कमलेश कुमार दैया ने लेखन कौशल के विभिन्न पहलुओं को समझाया। उन्होंने बताया कि लेखन के लिए सबसे महत्वपूर्ण पक्ष – विषय का चयन करना होता है। विषय के बारे में स्पष्ट समझ हो तो लेखन और भी सटीक और प्रभावशाली बनता है।

पुस्तकालय प्रभारी अणदाराम ने बताया कि लेखन के दौरान विचारों को सुसंगत रूप से प्रस्तुत करना बहुत जरूरी है। दो दिवसीय लेखन कार्यशाला में बच्चों के साथ शब्दों तथा वाक्यों से कहानी निर्माण, काल्पनिक लेखन, व्यक्तिगत अनुभव आधारित लेखन तथा पुस्तक समीक्षा लेखन करवाया गया। दूसरा दशक कार्मिक इक़बाल मेहर ने कार्यशाला के दौरान किशोरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी सोच को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करें और रचनात्मक रूप से लिखने की कोशिश करें। दूसरा दशक समन्व्यक प्रीति राठौड़ ने कहा कि लेखन केवल शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि यह एक सृजनात्मक प्रक्रिया है जिसमें भावनाओं, विचारों और दृष्टिकोणों का मिश्रण होता है। कार्यशाला के समापन पर कार्यक्रम समन्वयक अमरू चौधरी ने बच्चों से चर्चा करते कार्यशाला में सीखे बिंदुओं को अपनी स्कूल, घर-परिवार तथा अपने सहपाठियों के साथ चर्चा करें। मनु बाई, ममता, मैना ने सहयोग किया।