Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

हाइवे किनारे बने टुटे नाले में गिरने से गाय की माैत, ग्रामीणो ने हंगामा कर हाइवे पर लगा दिया जाम

आधा घंटे बंद रहा हाइवे, पुलिस ने समझाइस कर खुलवाया, हाइवे देखरेख कर रहे ठेका कंपनी नाले को करेगी कवर बाप न्यूज |  हाइवे किनारे पानी निकास...


आधा घंटे बंद रहा हाइवे, पुलिस ने समझाइस कर खुलवाया, हाइवे देखरेख कर रहे ठेका कंपनी नाले को करेगी कवर

बाप न्यूजहाइवे किनारे पानी निकासी के लिए बनाया गया नाले की छत अधिकांश जगह क्षतिग्रस्त होने के साथ टुट कर गिर रही है। ग्रामीणो द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी एनएचएआई के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। गुरूवार को क्षतिग्रस्त छत की वजह एक गाय नाले में गिर कर मर गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीणो ने हाइवे पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही बाप पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइस कर हाइवे खुलवाया। आधा घंटे हाइवे बंद रहने से दोनो तरफ वाहनो की कतारे लग गई। देखरेख कर रही ठेका कंपनी द्वारा कल ही नाले को कवर करने का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

जानकारी के अनुसार कानासर चौराहे से फलोदी की तरफ पीएचईडी के गेट से थोड़ा पहले नाले में गिरी गाय नजर आई। उसे बचाने के लिए ग्रामीण नजदीक गये तब पता चला की वह मर चुकी है। ग्रामीणो ने बताया कि इसको लेकर हाइवे देखरेख कर रहे ठेका कंपनी के कार्मिको से बात की तो उन्होने असंतोषजनक जवाब दिया, जिससे ग्रामीणो में आक्रोष फैल गया। देखते ही देखते हुए एकत्रित हुए लोगो ने पत्थर डाल हाइवे पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी।

हाइवे जाम होते ही वाहनो की कतारे लगनी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुखाराम, एएसआई नासीर खां मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामेश्वरलाल भी वंहा पहुंच गए। थानाधिकारी ने आक्रोषित ग्रामीणो से समझाइस कर हाइवे खुलवाया। लेकिन इस बीच एक बार आक्रोषित युवाओ व थानाधिकारी के बीच तीखी बहस भी हुई। आधा घंटे तक हाइवे बंद रहने से दोनो तरफ वाहनो की कतारे लग गई। हाइवे खुलने के बाद भी ग्रामीणा मौके पर जमा रहे तथा हादवे देखरेख कर रही ठेका कंपनी के अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। 


बार बार कॉल करने पर पहुंचे ठेका कंपनी कार्मिक 

थानाधिकारी ने भी ठेका कंपनी कार्मिक को कई कॉल किये, लेकिन उन्हे भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। बार बार कॉल करने के बाद ठेका कंपनी का एक कार्मिक मौके पर पहुंचा। ग्रामीणो ने नाले को कवर करने के लिए बनाई क्षतिग्रस्त ठीक करने व नाले को ढंग से कवर करने की मांग की। ग्रामीणो ने कहा कि उनकी लापरवाही के कारण पांच गाये मर चुकी है। चौराहे पर जंहा बस रूकती है, वंहा नाले की हालत बहुत खराब है। लोगो की भीड़ रहती है। जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। गुरूवार को मुल्तानाराम की गाय मरी है। पशुपालक की यह गाय आगामी दिनो में ब्याने वाली थी। गाय मरने से पशुपालक को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। नाले को कवर करने का लिखित में आश्वासन व गाय के मालिक को उचित मुआवजा देेने की सहमति बनने के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान खेतुलाल पालीवाल, कमल पालीवाल, हरिश पालीवाल, मनोज लोहिया माहेश्वरी, सुशील हिन्दू, प्रेम पालीवाल, भोमराज सुथार, तुलछीराम, रमेश सेन, मदनलाल, सांगीदान, प्रमोद, ओमप्रकाश, मेघराज, दिनेश कुमावत, पूंजाराम, निरज, पुखराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।