Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पंवार कांग्रेस सेवादल जिला फलोदी महासचिव नियुक्त

  बाप न्यूज |  बाप निवासी रामचंद्र पंवार को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल जिला फलोदी महासचिव नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा ...

 बाप न्यूजबाप निवासी रामचंद्र पंवार को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल जिला फलोदी महासचिव नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई की मनसा के अनुरूप एवं जॉन प्रभारी मोहन हटेला तथा संभाग प्रभारी राम सिंह राव की स्वीकृति के अनुरूप जिला फलोदी कांग्रेस सेवा दल को मजबूत करने के लिए जिला प्रभारी वंदना बोहरा एवं कपिल मेघवाल के निर्देशन में जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर गठित की गई कार्यकारिणी पंवार को कांग्रेस सेवादल जिला महासचिव नियुक्त किया।

पीसीसी सचिव महेश व्यास, पीसीसी सदस्य मौलवी रहमतुल्ला कासमी, विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश चंद्र छागानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभ सिंह पातावत, जिला परिषद सदस्य रेशमा राम गोदारा, कांग्रेस नेता जगदीश पालीवाल, बीसीसी अध्यक्ष बाप केसुराम मेघवाल, नपा उपाध्यक्ष गोपाल भट्टड़, पहाड़ सिंह रावरा, पूर्व उप- सरपंच कुंदन मेघवाल, कांग्रेस नेता मेहबूब खान जोड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूलचंद गर्ग, यूथ कांग्रेस नेता मेहबूब कलर, मनोज पुरोहित, नंदकिशोर तंवर, नारायण कुमावत, पुखराज पालीवाल, अशोक पालीवाल, राजा जोशी, हबीब खान मेहर, अयूब खान, इस्लाम खान, कानाराम पंवार, तिलोकचंद मेघवाल, गणपत लाल भाट, नारायण पंवार, ओमप्रकाश पंवार, चेनाराम पंवार, पंकज मेघवाल, हनुमान आदि ने पंवार को शुभकामनाएं दी।