बजट 2025 - 26 में मांगे सुझावों में स्थानीय ग्रामीणों ने भेजा यह सुझाव बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप नगर पालिका रहेगी या पुन: ग्राम पंचायत...
बजट 2025 - 26 में मांगे सुझावों में स्थानीय ग्रामीणों ने भेजा यह सुझाव
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप नगर पालिका रहेगी या पुन: ग्राम पंचायत बनेगी इस उहापोह के बीच जागरूक युवाओ ने कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्प्ताल बनाने की मांग उठाई है। बजट 2025-26 में मांगे सुझावो में जागरूक युवाओ ने भी सीएचसी को जिला अस्पताल मे क्रमोन्नत करने का सुझाव भेजा है। इसके अलावा जागरूक युवा मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन भेजने के साथ अपनी इस मांग को मनवाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान भी चलायेगा।
फलोदी को जिला यथावत रखने के बाद बाप कस्बा
जिले के सबसे बड़े कस्बे के रूप में होने के साथ सोलर हब भी है। कस्बे में बड़ी संख्या
में सोलर कंपनियो के अधिकारी व कर्मचारी अपने परिवार सहित रहते है। बाप नगर में चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 35 वर्ष पूर्व वर्ष 1989 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
के रूप में क्रमोन्नत हुआ था, जो कि वर्तमान में जनसंख्या घनत्व बढ़ने के बाद भी चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य सेवाओं का एकमात्र स्रोत है।
जागरूक युवा बाप पालीवाल समाज अध्यक्ष
प्रेम पालीवाल ने बताया कि बाप नगर के स्थानीय लोगों के अलावा आसपास की ग्राम पंचायतो
के 120 गांव के लोग भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाप आते हैं। बाप क्षेत्र
के सोलर हब बनने के बाद विभिन्न सोलर कंपनियों के करीबन 20 हजार कर्मचारियों व मजदूर वर्ग को भी उच्च कोटि की चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए बीकानेर व फलोदी रेफर करना पड़ता है। कस्बा राष्ट्रीय मार्ग
11 पर स्थित होने के कारण आपातकालीन सेवाओं के लिए भी कोई पुख्ता प्रबंधन नहीं है।
1946 से शुरू हुआ था चिकित्सा संस्थान
पालीवाल ने बताया कि बाप कस्बे का ये चिकित्सा
संस्थान देश के आजादी पूर्व करीब 78 वर्ष 1946 से संचालित है, जो 1989 में सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत हुआ था। वर्तमान में उसमें भी चिकित्सकों व
अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के पद रिक्त हैं। नगर वासी पूर्व में भी बेहतर चिकित्सा सेवाओं
के लिए यह मांग उठाते आ रहे हैं। पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के बजट 2025 -
26 के लिए मांगे गए सुझाव से नई आस जागी है और गांव वालों ने बड़े पैमाने पर उप जिला
अस्पताल बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बाप के जागरूक नागरिकों द्वारा
मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन के रूप में मांग पत्र भेजा जाएगा।
चलेगा पोस्टकार्ड अभियान
पालीवाल ने बताया कि उप जिला अस्पताल की
सौगात इसी बजट में मिल जाए, इसलिए मांग को पूरजोर से उठाने के लिए कस्बे के आमजन के
साथ मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा।