Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

महाविद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम, मतदान एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई

बाप न्यूज |  राजकीय महाविद्यालय बाप में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 23 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार...

बाप न्यूजराजकीय महाविद्यालय बाप में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 23 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं । 23 जनवरी को महाविद्यालय में सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बोलते हुए कार्यवाहक प्राचार्य सुरेंद्र कुमार जांदू ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं, जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। उनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बोलते हुए सहायक आचार्य डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 की थीम 'बेहतर भविष्य के लिए लड़कियों को प्रेरित करना' है। हमे लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें उचित अवसर दिए जाने की जरूरत है। शिक्षा लड़कियों के लिए उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण मार्ग है। जब लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है और वे अच्छे स्कूलों में जाती हैं, तो वे नए कौशल हासिल कर सकती है, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने की उनकी क्षमता बढ़ती है।

25 जनवरी शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोलते हुए डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि यह दिवस लोकतंत्र की मजबूती और नागरिकों की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोगों को यह याद दिलाया जाता है कि वोट देना उनका अधिकार और कर्तव्य है। चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है और बेहतर सरकार बनती है। साथ ही यह दिवस मतदाता सूची में नाम जोड़ने के प्रति जागरूकता भी फैलाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदान एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में हीरालाल, शिवकुमार, दुर्गादास व चंपा देवी ने भी भाग लिया।