Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नवाचार करने वाले व साफ छवि के कार्मिक ही होंगे सम्मानित : एसडीएम पिंडेल

26 जनवरी पर सम्मानित होने वालो की 24 जनवरी को जारी हो जाएगी सूची, नगर पालिका को मिष्ठान, साउंड व साफ सफाई का जिम्मा   बाप न्यूज |  बाप कस्...


26 जनवरी पर सम्मानित होने वालो की 24 जनवरी को जारी हो जाएगी सूची, नगर पालिका को मिष्ठान, साउंड व साफ सफाई का जिम्मा  

बाप न्यूज बाप कस्बे में उपखंड स्तरीय राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर गुरूवार को उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। कस्बे में मुख्य समारोह में राउमावि के खेल मैदान में होगा, जंहा सुबह 9.15 बजे उपखंड अधिकारी द्वारा ध्वजा रोहण किया जायेगा। बैठक में एसडीएम पिंडेल ने कार्यक्रम को भव्य व गरिमामय बनाने के लिए बिंदूवार समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागो व संस्थाप्रधानो की जिम्मेदारी भी तय की। बैठक में बताया गया कि पीटी परेड की रिहर्सल 16 जनवरी से शुरू होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओतप्रोत, नई थीम या नवाचार लिए हुए तथा समय सीमा को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किये जाएंगे। उपखंड स्तर पर सम्मानित होने प्रतिभागियो की सूची 24 जनवरी को फाइनल की दी जाएगी। इसके बाद आने वाले किसी भी नामो पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने विभिन्न विभागो के अधिकारियो को अपने विभाग में विभागीय कार्यो के अलावा नवाचार करने वाले, विगत तीन वर्षो में सम्मानित नहीं होने वाले साफ छवि के कार्मिको के नाम ही भेजने को कहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उपस्थित जनो से सुझाव मांगे, जिसमें खुली जीप में परेड निरीक्षण, सरकारी योजनाओ की झांकी और नृत्य के अलावा जन जागरूता के लिए नाटक मंचन जैसे सुझाव दिये गए, जिसको पहली बार कार्यक्रम में शामिल किये जाएंगे। नगर पालिका को मिष्ठान, साउंड, साफ सफाई, बैठक व्यवस्था के लिए टेंट, स्थानीय विद्यालय को पीटी परेड का अभ्यास कराने, बिजली विभाग को कार्यक्रम के दौरान विद्युत कटौति नहीं करने, जलदाय विभाग को पेयजल तथा चिकित्सा विभाग को एंबुलेंस खड़ी करवाने और प्राथमिक चिकित्सा पेटी के साथ चिकित्साकर्मी नियुक्त करने तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार अनोपाराम, विकास अधिकारी कैलाशराम पंचारिया, बीसीएमओ पर्वतसिंह, सीबीईओ मनफुलसिंह, महिला बाल विकास से प्रीति शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार, प्रधानाचार्य लक्ष्मणराम माली, पप्पुराम, राजेंद्र कुमावत, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, प्रेम पालीवाल, डिस्कॉम सहायक अभियंता मांगीलाल, अशेाक कुमार मेघवाल, श्याम सुन्दर राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी व विद्यालयो के संस्थाप्रधान उपस्थित रहे।

-----------------------------------------