बाप न्यूज : चाखू | चाखू पीएचसी में बुधवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजो का उपचार ...
बाप न्यूज : चाखू | चाखू पीएचसी में बुधवार को मुख्यमंत्री
आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजो का उपचार
किया। साथ ही आयुष्मान भारत के कार्ड वितरित किये गये। ई - केवाईसी का कार्य भी किया
गया। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया ने बताया की इस शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न
बीमारियों के लिए जांच करवा दवाइयां ली। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर लाल कुमावत,
डॉ. नरेंद्र भाकर, डॉ. सुशील बुरानिया, नर्सिंग ऑफिसर पुष्पा बिश्नोई, दंत विशेषज्ञ
डॉ. सुनील, डॉ. शेर मोहम्मद, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवानी सिंह, आयुर्वेदिक
चिकित्सा अधिकारी गुड्डी, आयुर्वेदिक कंपाउंडर मनीष, होम्योपैथिक कंपाउंडर मीना कुमारी,
यूनानी कंपाउंडर मग सिंह, परिचारक भगराज डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिंकू लेब टेक्नीशियन,
एएनएमम नीतू वाली, तुलसी, मनोज, शंभू देवी, सीएचओ मेनका विश्नोई, नेत्र रोग विशेषज्ञ
अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।