बाप न्यूज : ऊंट संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध राज्य सरकार द्वारा ऊंट संरक्षण के लिए ऊंट बाहुल्य क्षेत्रों में एक दिवसीय रोग निदान एवं उपचार शि...
बाप न्यूज : ऊंट संरक्षण के लिये प्रतिबद्ध राज्य सरकार
द्वारा ऊंट संरक्षण के लिए ऊंट बाहुल्य क्षेत्रों में एक दिवसीय रोग निदान एवं उपचार
शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति बाप में ऊंट
बाहुल्य क्षेत्र रावरा में रोग निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में
रावरा के अलावा मांडली व राणेरी के ऊंट पालको ने लाभ उठाया। शिविर में सर्रा रोग ग्रसित
42 तथा सामान्य बीमारी के 18 ऊंटो का उपचार किया गया। इसके अलावा खुजली के 108 ऊंठो
के टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही ऊंट पालको को सरकार द्वारा चलाई जा रही उष्ट्र संरक्षण
याेजना की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक
कुमार, डॉ. विक्रम, डॉ. अरविंद, पशुधन सहायक शिव प्रकाश, देवाराम, ओमा चौधरी, धनश्याम
प्रजापत के अलावा उदयसिंह, नारायण राइका, चैनाराम, विश्नोई, बिरबलराम विश्नोई, सवाई
राइका सहित अन्य कई ऊंट पालक मौजूद रहे।