Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शौचालय को विस्फोट से उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

आरोपियो ने शेखासर में 20 नवम्बर की रात्रि को दिया था घटना काे अंजाम, धमाके की आवाज से समूचे गांव में मच गई थी अफरा तफरी बाप न्यूज :  उप तह...

आरोपियो ने शेखासर में 20 नवम्बर की रात्रि को दिया था घटना काे अंजाम, धमाके की आवाज से समूचे गांव में मच गई थी अफरा तफरी

बाप न्यूज उप तहसील मुख्यालय शेखासर में बारूद से विस्फोट कर शौचालय उठाने वाले दो अभियुक्तो को बाप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त मोटर साईकिल व बारूद सामग्री भी जब्त कर ली है।

शेखासर गांव में 20 नवम्बर की मध्य रात्रि में एक तेज धमाका होने के साथ ही शौचालय व बाथरूम बिखर गये थे। धमाके की तेज आवाज से गांव में दशहत फैल गई थी। धमाका चार किमी तक सुनाई दिया। बाथरूम का दरवाजा दूर जाकर बबूल की झाड़ियो में गिर गया था। आसपास के घरो में भी पत्थर उछल कर गिरे थे। पीड़ित राजेंद्रसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी शेखासर ने ने उसी समय शौचालय व बाथरूम को विस्फोटक लगाकार उड़ाने का आरोप लगाते हुए दो जनो पर शक जाहिर कर बाप पुलिस को रिपोर्ट दी थी।

एसपी पूजा अवाना ने बताया कि राजेन्द्र सिंह ने बाप थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि उसके आवासीय पुस्तैनी मकान के आगे तीन साल पूर्व शौचालय का निर्माण करवाया गया था। जिसे 20 नवम्बर की मध्य रात्री 1 बजकर 29 मिनट पर विस्फोट से बम जैसा धमाका कर उसे ध्वस्त कर दिया गया था। शौचालय के आगे उनके उदयसिंह पुत्र ज्वारसिंह के प्लांट से विवाद चल रहा है। करीब 2 माह पूर्व गांव वालो ने बैठ कर वाद विवाद खत्म कर दिया था। इसके बाद भी 20 नवम्बर को मध्य रात्री करणसिंह, श्रवण सिंह पुत्र उदयसिंह पुत्र ज्वारसिंह व अन्य चार से पांच लोगो ने क्रेसर के काम आने वाले विस्फोटक पदार्थ से ब्लास्ट कर उसे ध्वस्त कर दिया। धमाके की आवाज से पुरा गांव जाग गया था। 2 लोगो ने मोटरसाईकिल पर आकर इस घटना को अंजाम दिया था। जिसके पैरो व मोटर साईकिल के निशान मौका वारदात पर मौजुदा है। उक्त मामले मे बाप पुलिस ने आरोपी करनसिंह व श्रवणसिंह दोनो पुत्र उदयसिंह जाति राजपूत निवासी बागजी की ढाणी बन्धेरी शेखासर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो की निशानदेही से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल व बारूद तथा आरीफनर को जप्त कर लिया। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी सुखराम, कांस्टेबल मनोज, ओमप्रकाश तथा महिपाल शामिल थे।