Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बालिका विद्यालय बाप की छ: छात्राओं को मिलेगा टैबलेट

बाप न्यूज : रमन दर्जी |  बाप कस्बा स्थित राबाउमावि की 6 छात्राओं काे टैबलेट मिलेगा। प्रधानाचार्य पप्पू राम गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द...


बाप न्यूज : रमन दर्जीबाप कस्बा स्थित राबाउमावि की 6 छात्राओं काे टैबलेट मिलेगा। प्रधानाचार्य पप्पू राम गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट दिये जाते है। सत्र 2023-24 के बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय चयन सूची जारी की गई है। जिसमें स्थानीय बालिका विद्यालय की छह छात्राओं का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य गोदारा ने बताया कि पिछले वर्ष भी 14 छात्राओं को टैबलेट मिले थे। बोर्ड परीक्षा प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वी की पांच तथा कक्षा 12वी की एक छात्रा का चयन टैबलेट के लिए हुआ है। बोर्ड परीक्षा प्रभारी ने बताया कि सरोज पालीवाल पुत्री मनसुख, भावना पालीवाल पुत्री वेद प्रकाश, गीता पालीवाल पुत्री नथमल, उर्मिला पालीवाल पुत्री देवीलाल पालीवाल, गुड्डी पालीवाल पुत्री जेठमल, अंजू सेन पुत्री सेठुलाल काे टैबलेट मिलेगा। प्रधानाचार्य गोदारा, स्थानीय बोर्ड परीक्षा प्रभारी राजीव कुमार, व्याख्याता कुसुम राठौड़, लतेश कुमावत, प्रमोद कुमारी, राजीव कुमार, मांगीलाल सियाक, टीकम चंद पालीवाल, मनोज कुमार, सपना केसवानी,  नीतू राठी, निशा, आईदान पालीवाल, पूनम दिवाकर, शंकर दान आदि ने खुशी जताते हुए छात्राओ को शुभकामनाएं दी।