मॉडल स्कूल में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा बाप न्यूज : रमन दर्जी | उपखण्ड मुख्यालय पर स्थ...
मॉडल स्कूल में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
बाप न्यूज : रमन दर्जी | उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाप में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओ ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब दाद बटोरी। राज्य सरकार द्वारा युवा कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक, जिला तथा राज्य स्तर पर करवाया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने कहा कि विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। तहसीलदार अनोपाराम ने कहा कि छात्रों को शुरू से ही लक्ष्य निर्धारित कर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनफूल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विलुप्त होती लोक कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच किशन लाल पालीवाल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले आगंतुकों का आभार व्यक्त कर कहा ऐसे महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान राजीव कुमावत ने सभी मेहमानों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आरपी अशोक खिलेरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य हरी माडपुरा, रवि पालीवाल, नारायण माली विद्यालय के व्याख्याता सुगन सिंह, दिनेश सारण, दुर्गाराम सुथार, सहीराम, जगदीश कुमावत, नारायण पालीवाल, मालाराम, प्रह्लाद रेवाड़, श्याम सुंदर, अमित कुमार, फरसाराम विकास, सुनील, मुकेश कुमार, विनीत प्रकाश, राघवेन्द्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेंद्र कुमार ने किया।