Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जिला स्तरीय कार्यक्रम में साईकिल, टैबलेट व कौशल कीट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

जिला विकास प्रदर्शनी का प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने किया अवलोकन मुख्यमंत्री रोज़गार एवं युवा महोत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों को मिले निय...


जिला विकास प्रदर्शनी का प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने किया अवलोकन

मुख्यमंत्री रोज़गार एवं युवा महोत्सव में नवनियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र

बाप न्यूज : फलौदी |  राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विभागीय कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला विकास प्रदर्शनी नगर परिषद परिसर में लगाई गई। प्रभारी सचिव मेघराज सिंह रत्नू व जिला कलक्टर एच.एल अटल द्वारा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभागीय कार्यों व प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई।

जिला विकास प्रदर्शनी में राज्य एवं जिले के विकास कार्यों को दर्शाया गया। प्रदर्शनी में विभागों द्वारा योजनाओं व कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी आमजन को दी जा रही हैं। विकास प्रदर्शनी के प्रारंभ में ‘फलौदी एक नजर में’ थीम पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों, मंदिर व प्रमुख स्थानों के बारे में भी जानकारी दी गई हैं।

 

मुख्यमंत्री रोज़गार एवं युवा महोत्सव का लाइव प्रसारण

 

मुख्यमंत्री रोज़गार एवं युवा महोत्सव का जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद सभागार में प्रभारी सचिव ,जिला कलक्टर,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में देखा गया। इस दौरान प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर द्वारा 69 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी गईं। प्रभारी सचिव ने सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों की समय पर पालना करने तथा अनुशासन के साथ कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए सेवा भाव से अपने निर्धारित कार्यों को समय पर करने तथा किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने सहित राजकीय कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम में प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर द्वारा नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 की छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। कक्षा 10 व कक्षा 12 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण भी किया गया। व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं को कौशल कीट का वितरण प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर द्वारा किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में साईकिल, टैबलेट व कौशल कीट मिलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, सीएमएचओ डॉ अभिषेक अग्रवाल,सूचना प्रौद्योगिकी संयुक्त निदेशक अशोक आसेरी सहित जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।