Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बड़ी ढाणी में विश्व एड्स दिवस पर हुई संगोष्ठी

बाप न्यूज :  सौर्य ऊर्जा के सहयोग से संचालित दूसरा दशक द्वारा मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र, बड़ी ढाणी में पर विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को संगोष्ठी...


बाप न्यूजसौर्य ऊर्जा के सहयोग से संचालित दूसरा दशक द्वारा मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र, बड़ी ढाणी में पर विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की महिलाओं और किशोरियों में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना था। दूसरा दशक की कार्यकर्ता अमरू चौधरी ने उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को एड्स (एड्स-इंफेक्टेड डिसीज़) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जो मानव इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) के कारण होती है और यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमला भील ने एड्स के कारणों, इसके लक्षणों और इसके बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

संगोष्ठी के दौरान अमरू चौधरी ने महिलाओं और किशोरियों को एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध, स्वच्छता, और HIV टेस्टिंग की महत्वता के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी जोर दिया कि एड्स के बारे में भ्रांतियों और कुरीतियों को समाप्त करना आवश्यक है ताकि लोग इस बीमारी के प्रति सही जानकारी और समझ बना सकें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को एड्स से बचने और उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान शिक्षिका रीनू, मंजु तथा समुदाय से नेमत ख़ातु, जूबेदा ख़ातु, रहमत ख़ातु तथा शाहिदा ख़ातु आदि मौजूद थे।