अधिवक्ता संस्थान बाप का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, निवर्तमान अध्यक्ष भाटी व नव निर्वाचित अध्यक्ष शर्मा का हुआ अभिनंदन बाप न्यूज : रमन दर्जी ...
अधिवक्ता संस्थान बाप का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, निवर्तमान अध्यक्ष भाटी व नव निर्वाचित अध्यक्ष शर्मा का हुआ अभिनंदन
बाप न्यूज : रमन दर्जी| बाप उपखंड पर अधिवक्ता संस्थान के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों का शुक्रवार को तहसील कार्यालय के पास बने वाचनालय में शपथ ग्रहण समारोह उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल, तहसीलदार अनोपाराम, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, एडवोकेट रतन सिंह भाटी, पूर्व अध्यक्ष गौरव सेनानी एडवोकेट मदन सिंह भाटी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
समारोह में बोलते निवर्तमान अध्यक्ष भाटी
ने कहा कि ऊर्जावान अधिवक्ता मदन शर्मा को मेरा पूरा सहयोग रहेगा। उपखंड अधिकारी पिंडेल
ने चुनाव निर्विरोध होने को बहुत अच्छी परम्परा बताया। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल
ने कहा कि अधिवक्ताओं की हर बात के लिए नगरपालिका बाप सहयोग करेगी। अधिवक्ता सदन में
सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर पालिका कटिबद्ध है। अध्यक्ष मदन शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं
को विश्वास दिया कि वे उनके आकांक्षाओं पर खरा उतर अधिवक्ताओं की हर समस्या का समाधान
सभी के सहयोग से करेगे। सभी को सस्ता न्याय सुलभ हो ऐसा प्रयास होगा। नवनिर्वाचित
पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी राजेंद्र सिंह ने शपथ दिलवाई। अधिवक्ता वाचनालय में
किया पूजन, शर्मा ने प्रधान बाप कोटे से बने नव निर्मित वाचनालय में पूजा अर्चना कर
विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया। माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक चांडक, ओम राठी, विजय
कुमावत, मुरलीधर तंवर, राजेंद्र पालीवाल, भोमाराम गुरु, गिरधारी हुड्डा, अधिवक्ता पूनमचंद
जोधपुर, मनोज पार्षद, एडवोकेट पप्पूराम, एडवोकेट महेश के पालीवाल, एडवोकेट परबत सिंह,
एडवोकेट भंवरलाल सुथार, एडवोकेट सुभाष बिश्नोई, मोहमद रफीक, ओमप्रकाश गोदारा, एडवोकेट
करणसिंह आदि उपस्थित रहे।