रन फॉर विकसित राजस्थान के तहत प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर के साथ 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रन में लिया भाग रन फॉर विकसित राजस्थान दे र...
रन फॉर विकसित राजस्थान दे रही सशक्त राजस्थान
का संदेश
बाप न्यूज : फलौदी | राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन प्रभारी सचिव मेघराज सिंह रत्नू व जिला कलक्टर एच.एल अटल के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलौदी से मेजर शैतान सिंह स्टेडियम तक किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की 1500 से अधिक छात्र -छात्राओं ने रन में भाग लेते हुए सशक्त राजस्थान का संदेश दिया।
स्टेडियम में पंच गौरव कार्यक्रम के तहत
एक जिला एक खेल - एथेलेटिक्स के तहत 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, तस्तरी फेंक,गोला
फेंक, लंबी कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले
प्रतिभागियों को 14 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिला
कलक्टर ने सभी प्रतिभागियों से अपनी ऊर्जा का समुचित उपयोग देश और प्रदेश के विकास
में करने का आह्वान किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, एसीईओ
ललित कुमार गर्ग, तहसीलदार डॉ. भावना सांखला, डीईओ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सीबीईओ
किशोर बोहरा सहित अन्य अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।