Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाबू गेनू के बलिदान दिवस को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया

स्वदेशी के लिए प्रथम शहीद बाबू गेनू को दी श्रद्धांजलि बाप न्यूूज | स्वदेशी जागरण मंच द्वारा गुरुवार को शहीद बाबू गेनू के बलिदान दिवस को स...


स्वदेशी के लिए प्रथम शहीद बाबू गेनू को दी श्रद्धांजलि

बाप न्यूूज | स्वदेशी जागरण मंच द्वारा गुरुवार को शहीद बाबू गेनू के बलिदान दिवस को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया गया। न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि स्वदेशी के लिए देश में सर्वप्रथम बलिदान होने वाले शहीद बाबू गेनू ही थे। उन्होंने कहा कि बाबू गेनू का जन्म पुणे में गांव महालूंगे पडवल में हुआ था। वे स्वदेशी आंदोलन के लिए होने वाले पहले शहीद थे। उनके बलिदान दिवस 12 दिसंबर को ही स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश का युवा नौकरी देने वाला बने ना की नौकरी के पीछे भागने वाला। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग प्रचार प्रमुख प्रेम पालीवाल ने बाबू गेनू से संबंधित वीडियो डॉक्यूमेंट्री विद्यार्थियों को बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने की बात कही। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने, स्वावलंबी बनने और सभी को स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान  विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।