बाप न्यूूज | बाप कस्बा स्थित कुमावत समाज भवन में 16 दिसम्बर से श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन होगा। कथा का वाचन योगी...
बाप न्यूूज | बाप कस्बा स्थित कुमावत समाज भवन में 16 दिसम्बर से श्रीमद भागवत कथा महापुराण ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन होगा। कथा का वाचन योगी हितेश्वरनाथ महाराज करेंगे। गुरूवार को कुमावत समाज भवन में भागवत कथा के पोस्टर विमोचन किया गया। आयोजन कर्ताओ ने बताया कि कुमावत समाज भवन मेंे 16 से 22 दिसम्बर तक दोपहर 1 से 4 बजे तक भागवत कथा का वाचन होगा। कथा आरंभ से पहले 16 दिसम्बर सोमवार को सुबह 11.15 बजे मेघराजसर तालाब स्थित शिवर मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। 22 दिसम्बर को सुबह 8 बजे हवन और कथा पूर्णाहुती होगी। इसके बाद 10 बजे से धर्मसभा और संत सम्मेलन होगा। दोपहर 12.30 से महाप्रसादी का आयोजन होगा। पोस्टर विमोचन के दौरान हरी माडपुरा, रवि पालीवाल, मदनगोपाल शर्मा, अखेराज खत्री, दामोदर मेहता, राम कुमार सियाग, ओम प्रकाश राठी, अर्जुन राम कुमावत, लीलाधर प्रजापत, बाबूलाल दर्जी, मांगीलाल कुमावत, खेमाराम विश्नोई, नारायण प्रजापत आदि मौजूद रहे।