Page Nav

HIDE
Monday, March 31

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश बाप न्यूज : फलोदी | राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण हो...


जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बाप न्यूज : फलोदी | राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक "हर घर खुशहाली" थीम पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर एच.एल अटल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए विभागवार आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन तथा रोजगार महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी व सीएमएचओ को कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार 13 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका तथा पंच गौरव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही किसान सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। 14 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी व विभिन्न राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा जाएगा।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में प्रगति व विकास  कार्यों पर विभागीय प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। जिला दर्शन पुस्तिका के लिए विभागीय प्रगति,सफलता की कहानी, कार्यों की प्रगति पर लेख, पंच गौरव, सफलता की कहानी तथा जिले के पर्यटन क्षेत्रों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक जानकारी जनसंपर्क अधिकारी को देने के निर्देश दिए।

पंच गौरव कार्यक्रम के तहत आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

पंच गौरव कार्यक्रम के तहत फलौदी जिले के पंच गौरव एक जिला एक खेल - एथेलेटिक्स, एक जिला एक उपज - जीरा, एक जिला एक गंतव्य - खीचन, एक जिला एक उत्पाद - सोनामुखी, एक जिला एक वृक्ष - पीलू का चयन किया गया हैं। पंच गौरव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग तथा वन विभाग को प्रतियताएं आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।