बाप न्यूज : रमन दर्जी | निजीकरण बंद करने व पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले डिस्...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | निजीकरण बंद करने व पुरानी पेंशन लागू
करने की मांग को लेकर राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले डिस्कॉम कार्मिक
सड़को पर उतर गए है। आज फलोदी मेे डिस्कॉम कार्मिको ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय से
जिला कलेक्टर कार्यालय तक निजीकरण के खिलाफ रैली निकाली तथा मुख्यमंत्री व ऊर्जा सचिव
के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई व अधीक्षण
अभियंता कमल सिंह मीणा को सौंपा।
फलोदी डिस्कॉम के कर्मचारी नेता करनसिंह
राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र का संचालन बिना लाभ-हानि
के सिद्धांत पर. अपनी राज्य की जनता के प्रति लोक कल्याणकारी सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी
के निर्वहन के लिए किया जाता है। परन्तु वर्तमान सरकार अपनी लोक कल्याणकारी भूमिका
को छोडकर विद्युत क्षेत्र को लाभ-हानि के आधार पर संचालन की मंशा से निजीकरण कर रही
है। आज किये विरोध प्रदर्शन के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो प्रबंध निदेशक
कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी गिरधर अरोड़ा, अधिशाषी
अभियंता महेश दहिया, सहायक अभियंता हनुमान राम चौधरी, रामस्वरूप पारिक, राजेश मीणा,
नितिन यादव, कनिष्ठ अभियंता नीतीश कुमार, अरविंद पंवार, ओम प्रकाश जयपाल, प्रेमचंद
जांगिड़ राजेंद्र विश्नोई, फिरोज खान, विनोद थानवी, अरुण पंवार, महेश पंवार, समुद्र
सिंह, देचू चौथमल मीणा, राजू माचरा, लादूराम, महेंद्र मीणा, नेताराम माली, सवाई सिंह,
कपूरचंद माली आदि सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।