Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बैटरी चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

राउप्रावि भीमजी का गांव से हुई थी आठ बैटरियां चोरी बाप न्यूज |  भीमजी का गांव की सरकारी स्कूल से चोरी हुई सोलर बैटरियों की घटना का बाप पु...

राउप्रावि भीमजी का गांव से हुई थी आठ बैटरियां चोरी

बाप न्यूजभीमजी का गांव की सरकारी स्कूल से चोरी हुई सोलर बैटरियों की घटना का बाप पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुई बैटरिया भी बरामद कर ली है। जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना ने बताया कि राउप्रावि भीवजी का गांव से 15 नवम्बर की रात्रि को 8 सोलर बैटरिया चोरी हो गई थी। प्रधानाध्यापक रूपेश कुमावत की रिपोर्ट पर बाप पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उक्त मामले में आसूचना एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर संदिग्ध रउफ उर्फ मनिया पुत्र  नैनेखां जाति मूसलमान निवासी बोहरानाडा बाप से पूछताछ की उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी रऊफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने बैटरिया कबाडी प्रदीपकुमार पुत्र बीराराम जटिया निवासी बाप को बेचना बताया। पुलिस ने कबाड़ी प्रदीप कुमार को दस्तयाब कर प्रकरण में चोरी हुई कुल 08 सौलर बैटरियांे को उससे बरामद कर लिया। एसपी अवाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रउफ उर्फ मनिया द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हल्का क्षेत्र में की गई अन्य नकबजनी व चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी सुखराम, एएसआई नासीर खां, मुख्य आरक्षी चन्दनाराम, कांस्टेबल मनोज (विशेष भूमिका), ओमप्रकाश, श्रवण, सुरेन्द्र, तुलसीराम शामिल रहे।

लम्बे समय से फरार हिस्ट्रीशीटर स्थाई वांरटी गिरफ्तार

बाप पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वांरटी गिरफ्तार किया है। एसपी पूजा अवाना ने बताया कि  वांछित अपराधियों व असामाजिक तत्वो के विरूद्व कार्यवाही को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बाप पुलिस थाने स्थाई वांरट में वांछित हाथीसिंह पुत्र पाबुदानसिंह राजपुत निवासी अखाधना गिरफ्तार किया है। वारंटी हाथीसिंह पुलिस थाना बाप का हिस्ट्रीशीटर है। जो कि न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप द्वारा जारी स्थाई वारंट में वांछित चल रहा था। उपरोक्त वारंट के अलावा उक्त हिस्ट्रीशीटर हाथीसिंह के अन्य थानों पर भी वांछित होने की संभावना है। इस संबंध में पत्राचार किया जा रहा है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी सुखराम, एएसआई नासीर खां, कांस्टेबल मनोज, श्रवण, सुरेन्द्र शामिल थे।