जिला कलक्टर ने सुने अभाव-अभियोग, समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश बाप न्यूज : फतेहगढ़ ( जैसलमेर) | फतेहगढ पंचायत समिति की ग्रा...
जिला कलक्टर ने सुने अभाव-अभियोग, समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के दिए निर्देश
बाप न्यूज : फतेहगढ़ ( जैसलमेर) |
फतेहगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूलाना में गुरूवार को ब्लाॅक
स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और अतिरिक्त जिला
कलक्टर मुनीराम बगड़िया ने जनसुनवाई की तथा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और
उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि रात्रि चौपाल में
समस्त अधिकारी दर्ज मामलों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए समाधान के लिए आवश्यक कदम
उठाएं। रात्रि चौपाल का उद्देश्य आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं को पारदर्शी और संवेदनशीलता
से सुनना एवं उनका त्वरित समाधान करना है। साथ ही प्रकरणों के निस्तारण में संतुष्टि
दर बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए
सभी अधिकारी संवेदनशीलता के कार्य करते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने
कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं दिलाना सुनिश्चित किया जाए। पानी-बिजली, चिकित्सा,शिक्षा
जैसी बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए अधिकारी अतिरिक्त प्रयास करें।
उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र परिवारों
को राशन का वितरण पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। इसमें शिकायत मिलने पर संबंधित के
खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी। रसद विभाग राशन वितरण पर पूरी निगरानी रखे। उन्होंने पशुपालन
व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जाना और संबंधित
विभागों को टीकाकरण के लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर
पर बकाया प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत प्राप्त नामान्तरणों
का निस्तारण शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 5 तारीख को ग्राम पंचायत
स्तर की ग्राम सभा बैठक रखी जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा बैठक में फोत की/उपहार/बैचान
के नामा-तरकरणों का निर्धारित समय पर किए जाए। इस कार्य को ग्राम पंचायत प्रशासन गंभीरता
से ले।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और समाधान
की मांग की। कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई
का आश्वासन दिया। क्षेत्र
में शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर
रहने की सलाह दी।
ग्रामीणों ने रखी जनसमस्याएं
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मूलाना के ग्रामीणों ने 132 जीएसएस
का निर्माण करवाने और बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने पशु
चिकित्सालय के लिए भवन निर्माण हेतु बजट स्वीकृत करवाने, मूलाना से जाराराम की ढाणी
तक लाइट लगवाने, ग्राम पंचायत में 6 घंटे बिजली दिलाने, पुरानी 33 के वी विद्युत लाईन
के बंद होने पर बिजली बाधित होने की समस्याओं से अवगत करवाया। गांव भीमसर में जमीन
आवंटन के न्यायालय के हाई कोर्ट के आदेश की पालना करवाने, जल जीवन मिशन के तहत जल कनेक्शन
चालू करवाने तथा बालिका विद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरवाने सहित स्थानीय
समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी।
इनकी रही उपस्थिति
रात्रि चौपाल में फतेहगढ़ तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी
किसन सिंह, मूलाना सरपंच जसवंत सिंह, गिरदावर तिकमा राम सहित 14 विभागों के ब्लाॅक
स्तरीय अधिकारी उपथित थे।