Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

डिस्काॅम के जीएसएस. से ऑयल लूट की वारदात का चार घंटे में पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

आरोपियो ने नागौर जिले में एक ही रात्रि में पांच पेट्रोल पम्पों पर की थी लूटपाट की वारदाते बाप न्यूज : रमन दर्जी |  जाम्बा थाना क्षेत्र के...

आरोपियो ने नागौर जिले में एक ही रात्रि में पांच पेट्रोल पम्पों पर की थी लूटपाट की वारदाते

बाप न्यूज : रमन दर्जीजाम्बा थाना क्षेत्र के धोलासर स्थित डिस्कॉम के 33/11 केवी जीएसएस से वंहा कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट कर 700 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल लूट ले जाने की घटना में पुलिस थाना जाम्बा, बाप व जिला स्पेशल टीम फलौदी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑयल लूट वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 18 अक्टुबर की रात्रि में सूचना मिली कि थाना जाम्बा क्षेत्र में धोलासर स्थित जीएसएस पर गाड़ी में सवार होकर आये 4-5 अज्ञात बदमाशो ने कर्मचारी रामजीलाल के साथ मारपीट कर लाखों की कीमत का 700 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल लूट लिया। उक्त मामले में जेईएन नितिशचन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।

एसपी अवाना ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जाम्बा थानाधिकारी अशोक कुमार, बाप थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीमो का गठिन किया गया। गठित टीमों ने मुखबीर सूचना व नाकाबंदी करने के साथ तकनीकी सहायता से संदिग्धाे का पता लगाया गया। जिला स्पेशल टीम प्रभारी मुख्य आरक्षी प्रदीप मय टीम ने आरोपियों का पीछा कर रावलसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी नौसर (मतौड़ा), स्वरूपसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत तथा सुरेंद्र सिंह पुत्र पेंपसिंह राजपुत, दोनो निवासी देवड़ो की ढाणी पलीना (लोहावट) तथा निवासी देवड़ो की ढाणी पलीना को दस्तयाब कर लिया। पुलिस टीमों की संयुक्त कार्यवाही से मात्र 4 घंटे में ही लूट का पर्दाफाश करने में सफलता मिल गई। पुछताछ में आरोपिया द्वारा लूट की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी आदतन लूटरा व चोर है। इनके विरूद्ध विभिन्न थानो में मामले भी दर्ज है। आरोपियो से पुलिस प्रकरण की वारदात में शरीक अन्य मुलजिमान, लूटे गये ट्रांसफार्मर ऑयल की बरामदगी व अन्य नकबजनी, चोरी व लूट की अन्य घटना के सम्बन्ध में गहनता पूछताछ कर रही है।

नागौर जिले में एक ही रात्रि में पांच पेट्रोल पंपो पर की थी लूट, बाप में भी विद्युत उपकरण चोरी के मामले है दर्ज

एसपी अवाना ने बताया कि पकड़े गये तीनो आरोपिया ने पूछताछ में नागौर जिले में एक ही रात्रि में पांच पेट्रोल पम्पों पर लूट करना भी स्वीकार किया है। इसके अलावा थाना मतोड़ा के बेदूं गांव में बिजलीघर व बाप की रिण क्षेत्र के बिजलीघर से ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी करने की वारदातों को करना भी स्वीकारा है। गिरफ्तार आरोपी रावलसिंह आदतन लुटेरा है, जिसके विरूद्व पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी जोधपुर कमिश्नेरट में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय से जमानत पर है। इसके अलावा यह पुलिस थाना सदर नागौर व थाना जायल नागौर में लूट के प्रकरणों में वांछित चल रहा है। दूसरा गिरफ्तार आरोपी स्वरूपसिंह भी आदतन चोर है। इसके विरूद्व सरकारी विद्युत उपकरणों की चोरी करने के तीन प्रकरण थाना बाप थाने में दर्ज है। नकबजनी व आर्म्स एक्ट के कुल दो प्रकरण थाना लोहावट पर दर्ज है। आरोपी स्वरूपसिंह पर कुल 7 प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय पर जमानत पर है।

कार्यवाही करने वाली टीम 

जाम्बा थानाधिकारी अशोक कुमार, बाप थानाधिकारी मनोज कुमार, एएसआई नासीरखां थाना बाप, मुख्य आरक्षी पूनाराम थाना बाप, जिला स्पेशल टीम फलोदी मुख्य आरक्षी प्रदीप, मुख्य आरक्षी भरमलराम थाना जाम्बा, कांस्टेबल सहीराम, चौखाराम, हितेश, महेन्द्र चौधरी, महेन्द्र उज्वल, भगवानाराम, गिरराजसिंह जिला स्पेशल टीम फलोदी, कांस्टेबल मनफूल, गेमराराम, अशोक कुमार, राम नारायण, भागीरथ प्रसाद, सुरेश कुमार थाना जाम्बा व पुलिस थाना बाप की मुख्य भुमिका रही।