बाप न्यूज : रमन दर्जी | फलोदी ज़िले के धोलिया (बारू) निवासी एवं जियो भारत फाउंडेशन के सचिव विष्णु कुमार मेघवाल ने जयनारायण व्यास विश्वविद्...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | फलोदी ज़िले के धोलिया (बारू) निवासी एवं जियो भारत फाउंडेशन के
सचिव विष्णु कुमार मेघवाल ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग
से डॉ. वी एस परिहार के सुपरविजन में पीएचडी शोध कार्य पूर्ण कर लिया है।
इनके शोध
का विषय ‘जियोलॉजिकल इन्वेस्टीगेशन ऑफ राॅक्स ऑफ लाठी फोरमेशन ऑफ द जैसलमेर बेसिन,
वैस्टर्न राजस्थान, इंडिया’ था। इनके शोध कार्य में से जुरेसिक काल के चार शोध पत्र
प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय जर्नलस करंट साइंस, जियोलॉजिकल सोसायटी आफ इंडिया एवं जर्नल
ऑफ अर्थ सिस्टम साइंस में प्रकाशित हुए है। कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों
में अपने शोध पत्र वाचन किए हैं। इनके शोध में से लाठी क्षेत्र में डायनासोर के पद्
चिन्ह व जुरेसिक काल के जीवाश्म की खोज ने जैसलमेर को एक नई पहचान दी है। इनके पिता
परमाराम बारूपाल जीआरपी से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में धोलिया (बारु) ग्राम पंचायत
के सरपंच है।