बाप न्यूज : रमन दर्जी | बरसात अच्छी होने से मैदान चारे से हरे भरे हो गए है। गोचर सहित सड़काे के किनारे घास उगी हुई है। जिसे खाने के लिए म...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बरसात अच्छी होने से मैदान चारे से हरे भरे हो गए है। गोचर सहित सड़काे के किनारे घास उगी हुई है। जिसे खाने के लिए मवेशी सड़को पर विचरण करने के साथ वही बैठ भी जाते है।
इस कारण रात्रि में दुर्घटनां बढ गई है। गौ सेवक रावल सिंह भाटी ने बताया कि पन्नालाल गट्टूभाई चेरीबल ट्रस्ट द्वारा रेडियम बेल्ट उपलब्ध कराए गए है। बरसात के मौसम जलभराव व मच्छर के कारण गाय रोड पर आकर बैठती है। ज्यादा स्पीड व आमने सामने से क्रोस होते समय तेज हैड लाइट में सड़क पर बैठी गाये नजर नही आती, जिससे दुर्घटना होती है। इसी ध्यान रखते हुए श्री करणी गौशाला टेपू संस्थापक नखत सिह टेपू ने सिहड़ा गांव बाबा मेला में रेडियम बेल्ट दिए जो शनिवार रात को रोड पर बैठी गाय के गो सेवक पुंजराज सिंह, अणद सिंह, हुकमा राम नाई, विजय, दिनेश गोयल, शंकरा राम मेगवाल, नखता राम मेघवाल आदि के सहयोग से रेडियम बेल्ट लगाये गये। सिहड़ा से बाप रोड़ व फलोदी रोड़ बैंक के पास गोमाता के गले में रेडियम बेल्ट तथा सींग पर रेडियम स्टीगर लगाये गये।
----------------------