Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मेघवाल परिषद के सदस्यता अभियान के लिये तहसील संयोजक नियुक्त

  बाप न्यूज : फलौदी |  राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल ने बताया कि राजस्थान मे...

 बाप न्यूज : फलौदीराजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल ने बताया कि राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर की 18 अगस्त को कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल, सलाहकार मंडल एवं विभिन्न समितियों की हुई विशेष बैठक में परिषद का सदस्यता अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था।

सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल
सदस्यता अभियान 1 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। परिषद की सदस्यता वर्ष 2024-25 से 2026-27 तक तीन वर्ष के लिये होगी तथा इन तीन वर्ष का सदस्यता शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। सदस्यता सूची एवं रसीद बुक 6 नवम्बर सायं 6 बजे तक परिषद के जिला कोषाध्यक्ष के पास जमा करवानी होगी। सदस्यता सूची का तहसीलवार प्रकाशन 10 नवम्बर को किया जायेगा। सदस्यता सूची में सुधार के लिये 13 नवम्बर सायं 6 बजे तक आपत्तियां ली जायेगी। जिसका निस्तारण कर अंतिम सूची का अंतिम प्रकाशन 15 नवम्बर को किया जायेगा। जिलाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिये विभिन्न तहसीलों के संयोजक नियुक्त किये गये है।

बिलाड़ा, पीपाड़ शहर एवं भोपालगढ़ के लिये गोपीलाल बोचावत 9414988505, जोधपुर शहर एवं कुड़ी भगतासनी के लिये माधाराम मकवाना 9414919534, जोधपुर ग्रामीण, लूणी एवं झंवर के लिये हनुमानराम मेहरड़ा 9799671799, शेरगढ़, बालेसर, चामू एवं सेखाला के लिये खीमाराम परमार 9928537080,  देचू, सेतरावा, फलोदी, बाप एवं घंटियाली के लिये गोरधन जयपाल 9414418640 एवं ठाकुरराम परिहार टेकरा 9929984753, लोहावट, बापिणी एवं आऊ के लिये केवलराम बाला 9660887540 तथा ओसियां, तिंवरी एवं बावड़ी के लिये बालूराम चौहान 9460649071 को संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। मेघवाल ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले परिषद के तहसील स्तरीय चुनावों में 30 अक्टूबर 2024 तक बनाये गये सदस्य ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेगें।