Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पत्रकार शासन-प्रशासन व समाज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी : विधायक विश्नोई

  IFWJ व फलौदी सर्व समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में फलोदी शहर में हुआ स्नेह मिलन व सम्मान समारोह बाप न्यूज : रमन दर्जी |   फलोदी शहर मे...

 


IFWJ व फलौदी सर्व समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में फलोदी शहर में हुआ स्नेह मिलन व सम्मान समारोह
बाप न्यूज : रमन दर्जी |  फलोदी शहर में स्थित गायत्री सभागार में राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) की जिला इकाई द्वारा प्रथम सत्र में पत्रकार स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह तथा द्वितीय सत्र में पत्रकारों एवं फलोदी सर्व समाज समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समारोह में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, जिला कलेक्टर हरजी राम अटल सहित संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न समाजो के अध्यक्षो फलोदी जिले तथा निकटवर्ती क्षेत्रों से आए पत्रकार साथी मौजूद रहे।

संगठन की ओर से विधायक विश्नोई तथा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों की विभिन्न मांगों के क्रियान्वयन तथा सर्व समाज की ओर से फलोदी जिले से सम्बंधित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विश्नोई ने शासन-प्रशासन समाज के बीच की कड़ी पत्रकार के महत्व को रेखांकित करते हुए अपनी बातो को रखा। जिला कलेक्टर हरजी राम अटल ने वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों की भूमिका, प्रशासन एवं पत्रकार के सम्बंध उनकी स्थानीय समस्याओं को लेकर संबोधित किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने ललित के पंवार कमेटी में पत्रकारों से सम्बंधित उठाए गए मुद्दों तथा उन्हें क्रियान्वित करने की बात कही साथ ही उन्होंने संगठन की गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सांवलदान रत्नू, जोधपुर ग्रामीण जिला इकाई के अध्यक्ष मनोज जैन, वरिष्ठ पत्रकार अशोक थानवी सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। इसके साथ ही सर्व समाज समिति फलोदी अध्यक्ष बृजमोहन बैणावत, नरेश व्यास, गोपीकृष्ण भठ्ठड, हस्तीमल सुथार, हेमराज सुथार, डॉ. दिनेश शर्मा, आसू लाल शर्मा, पुखराज भार्गव, जयदयाल बोहरा, कन्हैयालाल व्यास, जेठमल माली, कन्हैयालाल राणेजा, जयप्रकाश पुरोहित ( लालजी) मेघराज कल्ला, कन्हैयालाल छगाणी, श्रीमती किसनप्यारी कल्ला, सुरेश खत्री, किशोर कुमार बोहरा, महिपाल कोठारी, करणसिंह राजपुरोहित, चैनसुख तंवर, रामावतार बोहरा पत्रकार, बन्द्रीनारायण मेघवाल, हरदेव जीनगर, सतीश सेन सहित सभी समाजों के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रामवतार बोहरा ने किया।