रविवार को हुई जिला बैठक में लिए कई प्रस्ताव बाप न्यूज : रमन दर्जी | सीमाजन कल्याण समिति जिला फलोदी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ...
रविवार को हुई जिला बैठक में लिए कई प्रस्ताव
नारायण सिंह राठौड़ ने बताया की सितंबर माह में वार्षिक कलेंडर के अनुसार तहसील स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता पोकरण, नाचना, बाप व फलोदी आदि चार तहसीलों में होगी। राठौड़ ने बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा को फिट रहने के टिप्स दिए जायेंगे। बाप तहसील सहमंत्री हेतराम बागाणी ने बताया बाप तहसील में रात्रिकालीन वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। सीमावर्ती गांवो से टीमों को आमंत्रित किया जायेगा। जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ने बताया की सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीमाजन कल्याण समिति की इकाई 2025 तक हर गांव में बनाने के लिए सतत संपर्क अभियान चलाकर कार्य विस्तार होगा। जिला मंत्री संतोष पालीवाल ने बताया की समिति नवंबर माह में सीमा दर्शन कार्यक्रम रखेगी। जिसमे युवा दंपती व उनके परिवार को बोर्डर क्षेत्र के दर्शन करवाए जायेंगे। बैठक में हरीश व्यास फलोदी, अंबालाल पालीवाल, हेतराम नेवा, वासुदेव, नारायण सिंह, संतोष पालीवाल आदि मौजूद रहे।
--------------------------