Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

युवा देश का भविष्य, स्वस्थ्य रहने के लिए खेल जरूरी, नशे से रहे दूर : भाटी

सीमावर्ती क्षेत्र युवाओं का दो दिवसीय रात्रि कालीन वालीबाल शूटिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न, नेवा कानासर रही विजेता बाप न्यूज : रमन दर्जी | ...


सीमावर्ती क्षेत्र युवाओं का दो दिवसीय रात्रि कालीन वालीबाल शूटिंग प्रतियोगिता हुई संपन्न, नेवा कानासर रही विजेता

बाप न्यूज : रमन दर्जीबाप कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर में सीमाजन कल्याण समिति तहसील बाप के तत्वावधान में शनिवार व रविवार दो दिवसीय वालीबाल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता संयोजक हेतराम बागानी ने बताया की प्रतियोगिता में बाप पालीवाल क्लब, बाप प्रथम, नेवा स्पोर्ट्स क्लब, नेवा बी, नोख, सांवरागांव, धोलिया, मंडोर, शेखासर, कृष्ण कल्ला जांबा, राणेरी, कानसिंह की सिड सहित 12 टीम ने भाग लिया। अंतिम मैच नेवा कानासर व राणेरी के बीच बीच खेला गया। जिसमें नेवा कानासर ने विजयी तथा राणेरी उप विजेता रही। समापन सत्र में सुनील गहलोत ने देश भक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी। अध्यापक दुर्गा राम सुथार ने बांसुरी की मधुर धुन पर भजन की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुक्ध कर दिया। तहसील अध्यक्ष मांगीलाल सियाक ने सभी का आभार प्रकट किया।

हंसराज मंगतमल भैया परिवार के सदस्य सत्यनारायण भैया जिन्होंने सहयोग किया उनके प्रतिनिधि सत्यनारायण भैया का प्रदेश अध्यक्ष ने साफा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। समापन सत्र में सीमाजन कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह भाटी, प्रांत महा मंत्री एडवोकेट राजेश लदरेचा, जैसलमेर फलोदी संगठन मंत्री वासुदेव, भामाशाह सत्यनारायण भैया, बाप विकास अधिकारी ओमप्रकाश आशिया, पूर्व सरपंच किशन लाल पालीवाल, जिला अध्यक्ष अखेराज की उपस्थिति रही।

खिलाड़ियों को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह भाटी ने कहा की युवा स्वस्थ रहे इसके लिए वो नित्य खेल गतिविधि करे। उन्होंने कहा देश का युवा मजबूत, शक्तिशाली होना जरूरी है। हम राजस्थान के बोर्डर क्षेत्र में बैठे है। हमारी अन्य लोगो से अधिक जिम्मेवारी है। हमारे क्षेत्र में कोई अराष्ट्रीय गतिविधि नहीं हो, इसके लिए सावचेत रहने की आवश्यकता है। हमारी सीमाएं सुरक्षित रहे। देश भक्त लोगो की टीम खड़ी हो। हम स्वावलंबी बने। सामाजिक समरसता रहे। पर्यावरण सुरक्षित रहे। हमारे परिवार संस्कारवान बने। इन सभी बिंदुओं पर सीमाजन कल्याण समिति काम करती है। हम अधिक से अधिक इस संगठन से जुड़े। प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार ने कहा की युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र के विकास उन्नति में लगाए। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर चिंता प्रकट करते कहा की युवा नशे से दूर रहे। नशा स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। संगठन मंत्री वासुदेव ने प्रतियोगिता की भूमिका व उद्देश्य पर प्रकाश डालते कहा की सीमाजन कल्याण समित बोर्डर क्षेत्र में अनेक प्रकल्प, कार्यक्रम के माध्यम से सीमांत गावो में बसे लोगो को जागरूक करने के साथ रक्षा बंधन, दीपावली, होली जैसे त्योहारों पर सीमा प्रहारियो के पास जाकर जवानों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करती है।