एसडीएम को ज्ञापन सौंप मांगा रोजगार, दी कार्य रूकवाने व धरना प्रदर्शन की चेतावनी बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप समिति क्षेत्र की ग्राम पं...
बाप न्यूज : रमन दर्जी | बाप समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्याणसिंह की सिड्ड में स्थापित हो रही आईना सोलर कंपनी द्वारा बाहरी ठेकेदारो को काम देने का स्थानीय ग्रामीणों व ठेकेदारो ने विरोध करते हुए एसडीएम, तहसीलदार को अलग अलग ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने आईना सोलर कंपनी मेें कार्य दिलवाने की मांग करते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि कंपनी ने स्थानीय ग्रामीणों व ठेकेदारो की अनदेखी की तो कार्य रूकवाने के साथ ही धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
मंगलवार दोपहर बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने यंहा सौंपे ज्ञापन में
लिखा कि कल्याणसिंह की सिड्ड के सिंधीपुरा में आईना सोलर कंपनी का सोलर प्राेजेक्ट
स्थापित हो रहा है। कंपनी द्वारा बाहरी ठेकेदारो को काम दिया जा रहा है, जो कि सरासर
गलत है। स्थानीय ठेकेदार अन्य क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर कार्य कर रहे है, बाजवूद
इसके आईना सोलर कंपनी स्थानीय लोगो व ठेकेदारो को वरियता नहीं दे रही है। कार्य मांगने
कंपनी प्रतिनिधि यह कह कर मना कर देते है कि वे कार्य नहीं कर सकते है। ज्ञापन सौंपते
समय महेश डारा, भंवरूराम डारा, अशोक सियाग, लादूराम सारण, बीरबल ढाका, राकेश, राजेश,
गीरधारी डारा, अशोक ईशरवाल, गौरव सैनिक हजारीराम, हीराराम सारण, योगेश जांगू, मनफुल
गोदारा, जोधाराम गोदारा, ओमप्रकाश डारा, राजाराम व महेंद्र सारण सहित बड़ी संख्या में
ग्रामीण मौजूद रहे।
----------------------------