Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जोधपुर की बेटी अवनी राणा ने मुक्केबाजी में जीता गोल्ड मेडल

53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का झांसी में हुआ आयोजन बाप न्यूज : जोधपुर |  झांसी में हुई 53वीं केंद्रीय...

53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का झांसी में हुआ आयोजन

बाप न्यूज : जोधपुरझांसी में हुई 53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में जोधपुर की बेटी अवनी राणा ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। अवनी को गोल्ड मेडल मुक्केबाजी के खेल में मिला। अवनी ने मुक्केबाजी में खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत जोधपुर के साथ साथ राजस्थान राज्य का नाम रोशन किया है। स्वाभिमानी भारत विकास संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश जवड़ा आमला, शक्ति माड़ धरा मंच अध्यक्षा विमला जवड़ा सहित ग्रामीणो ने अवनी राणा व उनके परिजनों को बधाई व शुभकामनांए दी। 

जवड़ा ने बताया कि अवनी राणा ने लगभग साढ़े तीन पहले बॉक्सिंग शुरू की थी। पहले उसका वजन 74 किलो था। पूरी लगन के साथ बॉक्सिंग शुरू कर उसने अपना वजन करीब 16 िकलो घटाकर 58 किलो कर लिया। अवनी ने दो नेशनल तथा जिला और स्टेट लेवल पर भी उसने गोल्ड मेडल जीते है। हाल ही में वह जोधपुर एयर फोर्स में पढ़ाई कर रही है।

अवनी राणा सुबह 4 बजे उठती है और रोज प्रैक्टिस करती है। वह योगा भी करती है। स्कूल से वापिस आने के बाद वह 5 बजे ओल्ड कैंपस पहुंचती है जहां पर कोच विनोद आचार्य और चंद्र के सानिध्य में प्रैक्टिस करती है।