Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

‘बच्चो के आचरण पर अभिभावक दे विशेष ध्यान’

मातृ सम्मेलन में मुख्य वक्ता बुद्धाराम ने कहा कि बच्चो को मोबाइल से रखे दूर, सकारात्मक विचार भरे बाप न्यूज : रमन दर्जी |  बाप कस्बे में आ...


मातृ सम्मेलन में मुख्य वक्ता बुद्धाराम ने कहा कि बच्चो को मोबाइल से रखे दूर, सकारात्मक विचार भरे

बाप न्यूज : रमन दर्जीबाप कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर द्वारा संचालित बाबा रामदेव संस्कार केंद्र पर शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। केन्द्र संचालक भोजाराम ने बताया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जोधपुर जिले के संस्कार केंद्र प्रमुख बुद्धा राम तथा मुख्य अतिथि लोजी देवी प्रजापत थी। मुख्य वक्ता ने कहा कि भैया बहिनों को वर्तमान के समय में संस्कार की कमी आ रही हैं। माता बालक का पहली गुरु होती हैं जैसे माता सिखाती वैसा ही बालक तैयार होता है। बच्चो के आचरणों पर अभिभावक विशेष ध्यान दे। उन्होने छत्रपति शिवाजी की माता जीजा बाई का उदाहरण देते हुए कहा कि माता अपने बालक का उद्देश्य व लक्ष्य तय करें। परिवार में एकजुट स्नेह भाव बना रहे। बालकों में सकारात्मक विचार भरे। बालको के खान पान पर विशेष ध्यान दे। प्लास्टिक व पॉलिथिन का उपयोग नहीं करे। गौ माता की रक्षा करे। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाए। जन्मदिन पर केक न काटकर देवी देवताओ महापुरुष के सामने दीपक जलाऐ। बालक की अध्ययन के लिए दिनचर्या नियमित हो। मोबाईल से बालक दूर रहे। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में समिति संरक्षक टीकूराम, आदर्श विद्या मंदिर प्रधानाचार्य भागवानसिंह, पप्पूराम, कैलाश, श्रीपाल, रमेश, करणीसिंह, अशोक आदि उपस्थित रहे।