Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ठोस आश्वासन के बाद अधिवक्ताओ की हड़ताल स्थगित, कल लौटेंगे कार्य पर

  विधायक पब्बाराम विश्नोई के विरूद्ध लिया गया निंदा प्रस्ताव बाप न्यूज | रमन दर्जी |  अधिवक्ता किशनाराम के साथ हुई मारपीट मामले में शुरू ...


 विधायक पब्बाराम विश्नोई के विरूद्ध लिया गया निंदा प्रस्ताव

बाप न्यूज | रमन दर्जीअधिवक्ता किशनाराम के साथ हुई मारपीट मामले में शुरू हुई अधिवक्ताओ की हड़ताल बुधवार को ठोस आश्वासन के बाद 33 दिनो के बाद समाप्त हो गई। अधिवक्ता गुरूवार से न्यायालय में अपने कार्य शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि अधिवक्ता किशनाराम विश्नोई पर 19 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ था। उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने सहित अन्य मांगो को लेकर अधिवक्ता संस्थान बाप के बैनर तले अधिवक्ताओ ने कार्य बहिष्कार व हड़ताल शुरू कर दी थी। अधिवक्ताओ का आरोप था कि जानलेवा मारपीट पर थानाधिकारी बाप महेंद्र कुमार सीरवी द्वारा प्रकरण में अभियुक्तों से मिलीभगत कर अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय व्यवहार किया था। उक्त मामले में जोधपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर ग्रामीण विक्रांत गुप्ता, आईजी पुलिस रेंज जोधपुर विकाश कुमार, लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद पुरोहित, राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, महासचिव शिवलाल बरबड की मध्यस्ता व प्रयासो से फलोदी अधिवक्ता संस्थान के शिष्टमंडल अध्यक्ष दीपक गौड़, अधिवक्तागण श्रीगोपाल व्यास, पुखराज सोनी, सिकन्दर घोसी, प्रेमप्रकाश विश्नोइ्र, कृष्णकांत चांडा, दुर्गेंद इंदा के मध्य हुई वार्ता व ठोस आश्वासन पर विश्वास कर बुधवार को फलोदी, बाप व लोहावट के बार एसोसिएशन अधिवक्ताओ की हुई आम सभा में विचार विमर्श कर सर्व सहमति से 22 अगस्त से न्यायालयो में कार्य पर लौटने का निर्णय लेकर आंदोलन स्थगित कर दिया।

आम सभा में आंदोलन के दौरान फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई द्वारा उनके निवास पर गये अधिवक्ता संस्थान के सदस्यो के साथ अशोभनीय भाषा व अपमान जनक व्यवहार को लेकर फलोदी, लोहावट व बार बार के अधिवक्ताओं ने सर्व सहमति से विधायक विश्नोई के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। एक प्रति अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा को भेजी जाएगी। अध्यक्ष दीपक गौड़ द्वारा बार कौंसिल ऑफ राजस्थान, लॉयर्स एसोसिएशन राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर, राजस्थान होई कोर्ट बार एसोसिएशन जोधपुर व बालेसर, बाप लोहावट, फलौदी अधिवक्ताओ का धन्यवाद किया। अधिवक्ताओ के सम्मान व प्रतिष्ठा के लिए सदैव प्रयासरत रहने का भरोसा दिया।