बाप में पालीवाल ब्राह्मण समाज ने रक्षाबंधन पर्व को शहीद व एकता दिवस के रूप में मनाया बाप न्यूज : प्रेम पालीवाल | बाप कस्बा स्थित पालीवाल ...
बाप न्यूज : प्रेम पालीवाल | बाप कस्बा स्थित पालीवाल समाज भवन में पालीवाल ब्राह्मण समाज के लोगों ने रक्षाबंधन के पर्व को शहीद व एकता दिवस के रूप में मनाते हुए अपने पूर्वजों को पुष्पांजलि। पालीवाल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रेम पालीवाल ने बताया कि 732 वर्ष पूर्व पाली में धर्म व जातीय स्वाभिमान के लिए हजारों पालीवाल ब्राह्मण शहीद हुए थे। सावन माह की पूर्णिमा विक्रम संवत 1348 में रक्षाबंधन के दिन ही पालीवाल ब्राह्मण समाज के लोगों ने सामुहिक रूप से पाली का त्याग किया था। उसी दिन से पालीवाल ब्राह्मण समाज रक्षाबंधन के पर्व को शहीद हुआ एकता दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। इसको लेकर आज कस्बे के पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन में पालीवाल ब्राह्मण समाज बंधुओ ने अपने पूर्वजों के बलिदान का स्मरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पाली में हुए उस दिन का स्मरण करते हुए अपने स्वाभिमान और धर्म रक्षक इतिहास को याद किया। और शहीद हुए अपने पूर्वजों को पुष्पांजलि भी अर्पित की। 732 वर्ष पूर्व छोड़ा था पाली आज भी उसे संकल्प को निभाने के लिए रक्षाबंधन नहीं मनाते हैं। कार्यक्रम में हीरालाल पालीवाल, महेश कुमार, दिनेश कुमार, मगराज, ज्ञानचंद, देवीलाल, मेघराज, शिक्षक रेखचंद, दिनेश कुमार, रेवंतलाल, मधुसूदन, मुकेश, विकास, आईदान, गोपाल आदि उपस्थित रहे।