Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

FRT कर्मचारी के साथ मारपीट मामला, फलोदी पुलिस रवैए से नाराज डिस्कॉम कर्मी

डिस्कॉम कार्मिको ने दी टूल डाउन हड़ताल की चेतावनी  बाप न्यूज : फलौदी |  जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष करन सिंह राजपुरोहित के नेतृत...



डिस्कॉम कार्मिको ने दी टूल डाउन हड़ताल की चेतावनी 
बाप न्यूज : फलौदीजोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष करन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन उपधीक्षक को सौपा गया।  ज्ञापन में बताया कि राजकार्य की बाधा की घटना के पांच दिवस उपरांत भी पुलिस थाना फलोदी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है तो आम जन में पुलिस का रवैया कैसा होगा। गौरतलब है कि फलोदी डिस्कॉम में सांवरीज में 18 जुलाई  को डिस्कॉम FRT कर्मचारी पुनाराम चौधरी के साथ मारपीट हुई। इसके बाद उन्हे जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर अपहरण करने का प्रयास करने के साथ पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गई।  कर्मचारी द्वारा उसी दिन लिखित में सूचना देने के उपरांत आज पांच दिवस तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे डिस्कॉम कर्मचारीयो में भय का माहौल बना हुआ हैं। अपराधी खुले में घूम रहे है। 20 जुलाई को संगठन के पदाधिकारी भी फलोदी पुलिस के थानाधिकारी से मिल चुके है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि साेमवार शाम तक राजकार्य बाधा में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 23 जुलाई से समस्त फलोदी शहर व ग्रामीण के डिस्कॉम (निगम व ठेका) कर्मचारी टूल डाउन पर रहेंगे। जिससे आमजन में जो विद्युत व्यवस्था में व्यवधान उत्पन होगा। इसके लिए फलोदी पुलिस व डिस्कॉम प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि मेल आईडी द्वारा मुख्यमंत्री, प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम, मुख्य अभियंता (जो.जॉन) जोधपुर डिस्कॉम, जिला कलेक्टर, अध्यक्ष/महामंत्री श्रमिक संघ जोधपुर, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम फलोदी भेजी गई है। इस मौके पर अरविंद पंवार, फिरोज खान, हनुमान खिलेरी, श्रीराम विश्नोई, नेताराम, महेश पंवार, वासुदेव मेघवाल, मांगीलाल विश्नोई, बसंत कुमार, मुरली ढोली, भजना राम, मोहनराम, पुनाराम, जगदीश, इमरान, बद्री खत्री आदि संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे 
फलोदी पुलिस तो पुलिस के ध्येय वाक्य को उल्टा कर रही है "आमजन में भय अपराधियों में विश्वास" अगर राजकार्य की बाधा की घटना की प्राथमिकी दर्ज करने में भी पांच दिवस से अधिक लग जाता है तो आमजन का फलोदी पुलिस थाने में कैसे न्याय मिलता होगा
करणसिंह राजपुरोहित
जिलाध्यक्ष 
जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ (भारतीय मजदूर संघ)