भारत विकास परिषद द्वारा एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बाप में लगाया शिविर 123 महिलाओ के खून की जांच कर दी निशुल्क दवाई बाप न्यूज : हैल...
बाप न्यूज : हैल्थ डेस्क | एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत भारत विकास परिषद शाखा बाप द्वारा कस्बे में कोठारी धर्मशाला में रविवार को एक दिवसीय हिमोग्लोबिन जांच शिविर लगाया। सचिव बुधराम सियाक ने बताया की शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुनीता, जीएनएम आशा पालीवाल, लैब तकनीशियन पूनम चंद पालीवाल ने अपनी सेवाए दी। शिविर में 123 महिलाओ के खून की जांच कर उन्हे दवाइयां दी गई। साथ ही फल, चना, गुड़ व आमला आदि वितरित किए गये। डॉ. सुनीता बलारा ने कहा की इस क्षेत्र में महिलाओ में खून की कमी अधिक है। यह बहुत चिंता की बात है। महिलाओ को पोष्टिक आहार की अति आवश्यकता है। 10 में से 3 का हिमोग्लोबिन 6 ग्राम से कम मिला। उन्होंने महिलाओ से कहा की वे दवाई समय पर ले। खून की कमी के कारण मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है। हम सभी एनीमिया मुक्त भारत मिशन में सहयोग करे। भारत विकास परिषद ने जो अभियान हाथ में लिया है, उसमें मेरा पूरा सहयोग रहेगा। सेवा उपाध्यक्ष रामेश्वर पालीवाल ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान अध्यक्ष ओम राठी, मोहमद रफीक, जगदीश शर्मा, नरपत माली, किशन गिरी आदि मौजूद रहे।